गाजियाबाद। संस्थान की एडमिशन को ऑर्डिनेटर मिस अंकिता चौधरी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड मिस तनवी गौर और कैंपस मैनेजर डॉ. गौरव शर्मा की देखरेख में परिसर में भव्य एलुमिनी रियूनियन 2024 का आयोजन किया गया।
एल्युमिनी को दिया शुभकामनाएं व आशीर्वाद
संस्थान के उपाध्यक्ष राकेश सिंहल, सचिव डॉ. हिमांशु सिंहल व स्मृति सिंहल, कोषाध्यक्ष डॉ. रोहन सिंहल व अदिति सिंहल, सह सचिव डॉ. आयुष सिंहल, कॉलेज के निदेशक डॉ. अनिरुद्ध बिस्वास, जे एम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के महानिदेशक डॉ. सुभाष चंद गौतम, तथा जे एम एस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. निधि मलिक ने सरस्वती पूजा से कार्यक्रम आरंभ किया व सभी एल्युमिनी को शुभकामनाएँ व आशीर्वाद दिया। गेस्ट आर्टिस्ट्स की प्रस्तुति तथा लाइव म्यूजिक कंसर्ट से सभी मंत्र मुग्ध हो गए और खूब थिरके।सभी पूर्व छात्रों को सुंदर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए
यह भी पढ़ें : जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगी देश की सबसे बड़ी ‘स्टेट ऑफ आर्ट होलसेल फिश मार्केट’
विशेष स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया
उच्चतम वार्षिक टर्नओवर व सैलरी पैकेज के लिए 7 पूर्व छात्रों का चयन किया गया जिनमे हर्षित सिंघल 3 करोड़, शाहनवाज 1 करोड़, फहीम 86 लाख, सौरव वर्मा 48 लाख और भारती 36 लाख ने मंच से अपने संघर्ष से सफलता के अनुभव शेयर किए। मैनेजमेंट ने इन्हें विशेष स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। गेम्स, एक्टिविटीज, डांस, स्किट, अनुभव साझा करने आदि से सजे कार्यक्रम के अंत में ट्रेनिंग व प्लेसमेंट हैड मिस तनवी गौर ने वोट ऑफ थैंक्स में कार्यक्रम आयोजन के सभी सहयोगियों व पूर्वछात्रों को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/