हाथरस। किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित कृषक बंधुओ से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने तथा जैविक विधि से फसलों को तैयार करने का आवाहन किया। जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि हो सके। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को जनपद में संचालित कोल्ड स्टोरेज संचालकों एवं आलू फसल उत्पादन करने वाले किसानों के साथ बैठक कराने के निर्देश दिए। जिससे कि आलू भंडारण के समय किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में प्राप्त शिकायतों के संबंध में विभागवार की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी की। जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा शिकायतों के निस्तारण हेतु की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े: एंबिशियस ने 14 विद्यार्थियों को किया चयनित
विभागीय अधिकारियों
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को किसान दिवस एवं अन्य माध्यमों से किसानों की प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कृषकों हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और दी जाने वाली अनुदान राशि के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे कि अधिक से अधिक कृषक बंधु योजनाओं का लाभ उठा सकें। किसान दिवस के अवसर पर उपस्थित कृषकों द्वारा ट्यूबेलों में रोस्टर के अनुसार विद्युत की सप्लाई न दिये जाने, ग्राम पंचायत नगला इमलिया में सफाई कर्मचारी न आने की समस्या, ग्राम पंचायत नगला विजन में ग्राम सभा की जमीन अवैध कब्जा, कृषकों के जागरूकता हेतु वैज्ञानिक गोष्ठियों का आयोजन न किये जाने, ग्राम पंचायत जलालपुर में जल निगम द्वारा हर घर नल की उपलब्धता हेतु की गई सड़कों की खुदाई की मरम्मत न किये जाने, जल भराव की समस्या तथा विकास खण्ड मुरसान में उर्वरक वितरण हेतु सोसाइटी की समस्या आदि के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने संबंधित
जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में आयी हुई समस्याओ का मौका मुआयना कर गुणवत्तापूर्णढंग से निस्तारित करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अन्त में उप निदेशक कृषि ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की। किसान दिवस के अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी, सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा जनपद के सुदूर क्षेत्रों से काफी संख्या में कृषकों ने प्रतिभाग किया।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com