हाथरस। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल वर्चुअल रूप से उत्तर प्रदेश में रेल परियोजनाओं के किए गए लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद राजवीर दिलेर के अथक प्रयासों से हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के यात्रियों को जिन ट्रेनों की अति आवश्यकता थी उन ट्रेनों की सौगात हाथरस सिटी स्टेशन को दी गयी है । गाडी संख्या 12320 कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस ग्वालियर से चलकर हाथरस सिटी होते हुए प्रयागराज व कोलकाता को जायेगी ।यह गाडी हाथरस सिटी से हर गुरूवार को मिलेगी ।गाडी संख्या 12319 यह रेलगाडी कोलकाता से चलकर प्रयागराज के रास्ते हाथरस सिटी होते हुए ग्वालियर को जायेगी।यह गाडी हर गुरूवार को हाथरस सिटी से मिलेगी । गाडी संख्या 09451 गाँधीधाम से चलकर हाथरस सिटी के रास्ते भागलपुर को जायेगी। यह गाडी हर शनिवार को हाथरस सिटी से मिलेगी।
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए CM योगी ने की सौगातों की बारिश
यात्रियों को अब लिए परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा
गाडी संख्या 09452 भागलपुर से चलकर हाथरस सिटी के रास्ते गाँधीधाम को जायेगी।यह गाडी हर मंगलवार को हाथरस सिटी से मिलेगी। इन रेल गाड़ियो की सौगात के साथ ही यात्रियो के कोच डिस्प्ले का भी सपना पूरा हुआ है। अब यात्रियों को अपने कोच तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। इसी क्रम में शहर के व्यापारियों ने सांसद राजवीर दिलेर का पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर व पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया है।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू भी मौजूद थे। स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश चौहान, जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ प्रशांत शर्मा, सुरेश अग्रवाल जिलाध्यक्ष फेम, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक अनूप अग्रवाल, हाथरस सिटी के पूर्व परामर्शदात्री समिति के सदस्य व स्वापो के पदाधिकारी दिनेश सरदाना, कपिल अग्रवाल,आचार्य कृष्ण बल्लभ मिश्र, कृष्णा पंडित, नगर मंत्री अर्जुन वाल्मिकी, सौरभ वर्मा, वाणिज्य अधीक्षक विपिन सारस्वत, शैलेश शर्मा, हरेन्द्र शर्मा, गुलशन सैनी, करन चौधरी, शिवम कुमार, नवीन शर्मा, दिनेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, कपिल अग्रवाल ,मनोज उपाध्याय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/