मथुरा। केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. संदीप चौहान ने 19 वर्षीय प्रहलाद को नया जीवनदान दिया है। जिससे उन्होंने यह साबित कर दिया है कि असंभव भी संभव हो सकता है। इसको लेकर केएमयू के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने डाक्टर्स टीम को बधाई दी है। वहीं प्रहलाद के करूआ ने बताया हमें हमारा बेटा केएम अस्पताल ने वापस दिलाया है जिसके लिए हम सदा आभारी रहेंगे।
प्रहलाद निवासी अलीगढ़
19 वर्षीय प्रहलाद निवासी अलीगढ़ विगत दिनों सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ, जिसमें वह गंभीररूप घायल हुआ, सिर्फ उसकी सांसे ही चल रही थी। उसके पिता ने अलीगढ़, आगरा, मथुरा के कई अस्तपालों में प्रहलाद को दिखाया लेकिन संतोषजनक इलाज न मिलने पर, उसके पिता अंत में केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे। जहां सर्जरी टीम की देखरेख में न्यूरो सर्जरी विभाग के संदीप चौहान ने बिना ऑपरेशन के बेहतरीन इलाज देते हुए उसको नया जीवनदान दिया है।
यह भी पढ़े: देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन रहा यूपी : मुख्यमंत्री
न्यूरो सर्जरी विभाग के न्यूरो सर्जन डॉ. संदीप चौहान ने बताया कि प्रहलाद का एक्सीडेंट होने के बाद उसके दिमाग में खून का थक्का जमा होने, अन्दरूनी चोटें तथा फैक्चर होने से वह जिंदा लाश के सामान था।
इलाज के बाद
इलाज के बाद प्रहलाद का शरीर मूमेंट कर रहा है वह खाना खा रहा है बोल रहा है तथा शरीर में सुधार देखने को मिल रहा है। प्रहलाद के इलाज में डॉ. बच्चू श्रीवास्तव, डॉ. स्नेहल, डॉ. शंशाक, डॉ. नवसंगीत, डॉ. आकाश, डॉ. शरद रेड्डी, डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने सहभागिता की। विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी के साथ इस दौरान विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, प्रो. वाइस चांसलर डॉ. शरद अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डॉ. पीएन भिसे, एडीशनल मेडीकल सुपरिटेंड डॉ. आरपी गुप्ता, रजिस्ट्रार पूरन सिंह मौजूद रहे।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/