गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा सचिन डेढ़ा के नेतृत्व में युवा मोर्चा की ग्राम डूंडाहेड़ा में युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन राधिका फॉर्म, डूंडाहेड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रांशुदत्त द्विवेदी जी रहे एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविंदर सोम एवं प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सतेंद्र अवाना रहे। युवा चौपाल का शुभारंभ प्रांशु दत्त द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद प्रांशु द्विवेदी ने युवाओं के साथ संवाद कर केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
युवाओं को संबोधित करते हुए बताया
आगे युवाओं को संबोधित करते हुए सुखविंदर सोम ने बताया की समूचा देश लगातार तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री संकल्प लेकर बैठा हुआ है जिसके चलते विपक्षी पार्टियों का मौका परस्त गठबंधन पूरी तरह विफल हो चुका है। सतेंद्र आवाना ने युवाओं के साथ संवाद करते हुए बताया की युवा मोर्चा भाजपा की राइड की हड्डी है जिसके चलते युवा मोर्चा पार्टी के लिए सदैव सर्वोपरि रहा है। चौपाल की और ज्यादा जानकारी देते हुए महानगर मीडिया प्रभारी अभिजीत मुखर्जी ने बताया की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 10 वर्ष पूरे कर रही है इस अवसर पर भाजयुमो देश के युवाओं को भाजपा से जोड़ने के लिए युवा चौपाल का आयोजन कर रहा है।
यह भी पढ़ें : शबे बारात त्यौहार को पूरी रात मनाया
2 लाख से ज्यादा स्थानों पर युवा चौपाल आयोजित करेगा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में भाजयुमो ने निर्णय लिया है कि भजियों में पूरे देश में 24 फरवरी से 5 मार्च तक सभी प्रदेश में ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर 2 लाख से ज्यादा स्थानों पर युवा चौपाल आयोजित करेगा । बैठक में प्रमुख रूप से नरेंद्र भाटी शह कोषाध्यक्ष प्रदेश क्षेत्रीय महामंत्री अनुज कश्यप, क्षेत्रीय मंत्री काजल त्यागी, महानगर उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा आशीष चौधरी जयकरण यादव विनीत चौधरी , महानगर महामंत्री संदीप चौधरी, नितिन शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी अभिजीत मुखर्जी, महानगर मंत्री दीपक शर्मा, महानगर कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता ओम राजपूत ललित कश्यप् पूर्व पार्षद धर्मेंद्र नागर पार्षद आशु गुर्जर मंडल अध्यक्ष क्रॉसिंग पंकज लड्डू अनुज कसाना सागर मिश्रा सूरत सेन अरुण भड़ाना रॉबिन भड़ाना कृष्ण त्यागी हरिओम गुर्जर एवं सभी मंडल अध्यक्ष और मंडलों की टीम उपस्थित रही।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com