क्या आपने कभी सोचा है की दिल्ली चुनाव में सबसे अमीर नेता कौन है , किसको तिजोरी सबसे ज्यादा भारी है , ये नेता सिर्फ एक पार्टी से ही नहीं बल्कि निर्दलिए भी है तो चलिए जानते है दिल्ली विधानसभा चुनाव के सबसे अमीर 5 नेता
नंबर पाँच पर है
जी हाँ दोस्तों आम आदमी पार्टी की धनवती चंदेला सबसे अमीर नेताओं की लिस्ट में पाँचवे नंबर है । राजौरी गार्डन से चुनाव लड़ रहीं धनवती चंदेला एक मात्र महिला अरबपति प्रत्याशी हैं. इनके पास 6 लाख 89 हजार 680 रुपये की नकदी है. दो लग्जरी वाहन, 4 किलो 100 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी है.उनके के पास 4 करोड़ 30 लाख कीमत की ज़मीन भी है इनके पति दयानंद चंदेला की संपत्ति सहित कुल परिवारिक संपत्ति की बात करें तो इनके पास कुल 9 करोड़ 76 लाख 5,522 रुपये की चल संपत्ति और एक अरब 14 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने कुल 109 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.
नंबर चार पर है
दिल्ली विधानसभा चुनाव के चौथे अरबपति प्रत्याशी की पत्नी, बेटा और दो बेटियां भी लखपति हैं. प्रवेश वर्मा के पास दो गाड़ियां और 200 ग्राम सोना है. वहीं उनकी पत्नी के पास 1,110 ग्राम सोना, दोनों बेटियों के पास 300-300 ग्राम सोना और बेटे के पास 150 ग्राम सोना है. नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं.चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने कुल 115 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसमें 96 करोड़ 52 लाख 83 हजार 180 रुपये की चल संपत्ति और 19 करोड़ 11 लाख की अचल संपत्ति शामिल है.
नंबर तीन पर है
दिल्ली विधानसभा चुनाव में गुरचरण सिंह राजू कांग्रेस के इकलौते और दिल्ली के तीसरे अरबपति प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने कुल 130 करोड़ से अधिक की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.इनके पास 52 करोड़ 90 लाख 52 हजार रुपये की चल संपति है और 78 करोड़ की अचल संपत्ति है. वो कांग्रेस के टिकट पर कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.इनके पास एक लाख रुपये कैश और चार किलो 500 ग्राम सोना है. वहीं इनकी पत्नी के पास छह किलो सोना है.
नंबर दो पर है
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मनजिंदर सिंह सिरसा दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने कुल 249 करोड़ रुपये की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.
चल सपंत्ति 74 करोड़ 5 लाख 52 हजार 444 रुपये की है. जबकि अचल संपत्ति क़रीब 175 करोड़ रुपये की है. बीजेपी के टिकट पर राजौरी गार्डन से चुनाव लड़ रहे सिरसा के पास 3 लाख 69 हजार 123 रुपये की नकदी है.
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन सिरसा के पास छह वाहन हैं. वहीं सिरसा के पास 98 लाख 50 हजार की कीमत का 550 ग्राम सोना और हीरा भी है.
नंबर एक पर है
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करनैल सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने लगभग 260 करोड़ रुपये की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.
इसमें 92 लाख 36 हजार 90 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि क़रीब 259 करोड़ की अचल संपत्ति है. शकूरबस्ती से चुनाव लड़ रहे करनैल सिंह के पास 72 हजार रुपये की नकदी भी है.
करनैल सिंह का मुकाबला आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन और कांग्रेस के सत्येंद्र कुमार लूथरा से है.
सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं.
करनैल सिंह के पास अमेरिकी बैंक में 5 लाख 14 हजार 600 रुपये, 60 ग्राम सोना, दस लाख रुपये की हीरे की एक घड़ी और दो लाख रुपये के कीमत की एक अंगूठी का जिक्र भी हलफनामे में है.