Saturday, February 8, 2025
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTफ्लाइट में लगातार 13 घंटे गैस पास करता रहा कुत्ता, कपल हुआ...

फ्लाइट में लगातार 13 घंटे गैस पास करता रहा कुत्ता, कपल हुआ परेशान तो एयरलाइन पर ठोका मुकदमा

Google News
Google News

- Advertisement -

अनदेखे अनसुने किस्से तो आप सभी ने सुने होंगे। लेकिन एक ऐसा कपल जिसने सिंगापुर की यात्रा के दौरान एक ऐसी समस्या का सामना किया जिसको सुनने के बाद आप लोगो की हस्सी कण्ट्रोल नहीं होगी। आप सभी जानते है कि जब भी हम लोग सफर करते है तो तरह तरह की समस्या का सामना करते है। वैसे तो एक अजीबोगरीब स्थिति से एक कपल को जूझना पड़ा।

दरअसल एक कपल ने पेरिस से सिंगापूर के लिए उड़ान भरी थी और यह सफर करीब 13 घंटे का था। वैसे तो ज्यादातर देखा जाता है कि फ्लाइट का सफर सबसे आसान होता है लेकिन इस कपल को यह 13 घंटे का सफर काटना भारी हो गया। उनकी जिंदगी का यह सबसे मुश्किल सफर बन गया।

बड़ी खुशी-खुशी Gill and Warren Press ने सिंगापूर के लिए उड़ान भरी थी। वैसे तो उन्हें पता तक नहीं था कि जिस फ्लाइट में यह दोनों सफर कर रहे है उस 13 घंटे की फ्लाइट में उनके साथ क्या होने वाला है। उस फ्लाइट में एक कुत्ता भी उनकी बगल में बैठा हुआ था।

एक निजी चैनल की माने तो जब कुत्ते ने गैस पास करनी शुरू की तो कपल का सफर ख़राब होना शुरू हो गया। वह कुत्ता नाक एवं मुंह से हवा और आवाजें निकालने लगा। अब जब कुत्ता मुंह से हवा और आवाजें निकाल रहा था तब तक तो ठीक था लेकिन कुत्ते से कपल ज्यादा परेशान तब हुए जब उसने गैस पास करनी शुरू कर दी।

कपल ने अपना अनुभव बताते हुए बताया कि वह कुत्ता लगातार 13 घंटे तक गैस पास करता रहा जिसकी वजह से उसने कपल का सफर मुश्किल कर डाला। उनका सफर कुत्ते की वजह से बहुत कठिनाई से गुजरा, जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।

इस बात से कपल बेहद गुस्से में है और उन्होंने सिंगापुर एयरलाइंस पर मुकदमा दर्ज भी करा दिया है साथ ही उन्होंने फ्लाइट का किराया उन्हें रिफंड किया जाए यह मांग की है। क्योकि उनके सफर को प्रीमियम इकोनॉमी सीट के बगल में बैठे कुत्ते ने नर्क में बदल डाला।

Gill ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले उन्होंने एक भारी खर्राटे की आवाज सुनी जिसके बाद उन्हें लगा कि शायद उनके पति का मोबाइल है। जिसके बाद उन्होंने नीचे देखा तो उन्होंने पाया की नीचे एक कुत्ता बैठा है और वो जोर जोर से सांसे ले रहा था।

सिर्फ इतना ही नहीं, वह गैस भी पास कर रहा था, जिससे फ्लाइट में काफी बदबू आने लगी थी।’ जिसके बाद उन्होंने एयरलाइन से शिकायत की और उसके कई हफ्ते बाद कपल को जो मुआवजा मिला, वह 9,854 रुपये (£95) का एक ट्रैवल वाउचर था।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

टेलिग्राम टास्क में 14 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के मामले में 1 आरोपी को साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने जोधपुर से...

फरीदाबाद- आजकल तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी का सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग...

महाकुम्भ में उमड़ा ‘आस्था का महासागर’, स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ के पार

*- महाकुम्भ में बसंत पंचमी के बाद भी नहीं कम हो रही जन आस्था, स्नान को देशभर से आ रहे लोग**- महाकुम्भ की शुरुआत...

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सपरिवार किया संगम स्नान, योगी सरकार की तैयारियों को सराहा

*-औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मुख्यमंत्री सैनी का कुंभ कलश भेंट कर भव्य स्वागत किया**-नायब सिंह सैनी ने सपरिवार पवित्र डुबकी...

Recent Comments