अनदेखे अनसुने किस्से तो आप सभी ने सुने होंगे। लेकिन एक ऐसा कपल जिसने सिंगापुर की यात्रा के दौरान एक ऐसी समस्या का सामना किया जिसको सुनने के बाद आप लोगो की हस्सी कण्ट्रोल नहीं होगी। आप सभी जानते है कि जब भी हम लोग सफर करते है तो तरह तरह की समस्या का सामना करते है। वैसे तो एक अजीबोगरीब स्थिति से एक कपल को जूझना पड़ा।
दरअसल एक कपल ने पेरिस से सिंगापूर के लिए उड़ान भरी थी और यह सफर करीब 13 घंटे का था। वैसे तो ज्यादातर देखा जाता है कि फ्लाइट का सफर सबसे आसान होता है लेकिन इस कपल को यह 13 घंटे का सफर काटना भारी हो गया। उनकी जिंदगी का यह सबसे मुश्किल सफर बन गया।
बड़ी खुशी-खुशी Gill and Warren Press ने सिंगापूर के लिए उड़ान भरी थी। वैसे तो उन्हें पता तक नहीं था कि जिस फ्लाइट में यह दोनों सफर कर रहे है उस 13 घंटे की फ्लाइट में उनके साथ क्या होने वाला है। उस फ्लाइट में एक कुत्ता भी उनकी बगल में बैठा हुआ था।
एक निजी चैनल की माने तो जब कुत्ते ने गैस पास करनी शुरू की तो कपल का सफर ख़राब होना शुरू हो गया। वह कुत्ता नाक एवं मुंह से हवा और आवाजें निकालने लगा। अब जब कुत्ता मुंह से हवा और आवाजें निकाल रहा था तब तक तो ठीक था लेकिन कुत्ते से कपल ज्यादा परेशान तब हुए जब उसने गैस पास करनी शुरू कर दी।
कपल ने अपना अनुभव बताते हुए बताया कि वह कुत्ता लगातार 13 घंटे तक गैस पास करता रहा जिसकी वजह से उसने कपल का सफर मुश्किल कर डाला। उनका सफर कुत्ते की वजह से बहुत कठिनाई से गुजरा, जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।
इस बात से कपल बेहद गुस्से में है और उन्होंने सिंगापुर एयरलाइंस पर मुकदमा दर्ज भी करा दिया है साथ ही उन्होंने फ्लाइट का किराया उन्हें रिफंड किया जाए यह मांग की है। क्योकि उनके सफर को प्रीमियम इकोनॉमी सीट के बगल में बैठे कुत्ते ने नर्क में बदल डाला।
Gill ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले उन्होंने एक भारी खर्राटे की आवाज सुनी जिसके बाद उन्हें लगा कि शायद उनके पति का मोबाइल है। जिसके बाद उन्होंने नीचे देखा तो उन्होंने पाया की नीचे एक कुत्ता बैठा है और वो जोर जोर से सांसे ले रहा था।
सिर्फ इतना ही नहीं, वह गैस भी पास कर रहा था, जिससे फ्लाइट में काफी बदबू आने लगी थी।’ जिसके बाद उन्होंने एयरलाइन से शिकायत की और उसके कई हफ्ते बाद कपल को जो मुआवजा मिला, वह 9,854 रुपये (£95) का एक ट्रैवल वाउचर था।