हर किसी के लिए आज के इस दर इ मोबाइल फ़ोन एक जरुरी संसाधन बन गया है। इंसान जहां कही भी जाता है वो अपने साथ अपना मोबाइल फ़ोन जरूर लेकर जाता है। फिर चाहे वो किसी व्यक्ति का वाशरूम ही क्यों न हो। कुछ लोगो को तो मोबाइल की इतनी गन्दी लत होती है की वे जब रात को सोते है तो अपनी बगल में मोबाइल फ़ोन को लगाकर सोते है। ताकि वे जब सुबह उठे तो नोटिफिकेशन चेक कर सके। इतना ही नहीं कई लोग तो चार्जिंग पॉइंट भी अपने बिस्तर के पास बनवाते है। ताकि वे आराम से लेते लेती ही फ़ोन को चार्ज कर सके। इन सब की वजह से लोगो को खतरनाक हादसों का सामने भी करना पड़ता है। ऐसे में लोग फिर अपनी जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आते है
सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते है कि बेड पर गड्डा हो रखा है उस गड्डे के अंदर मोबाइल फ़ोन घुसा हुआ है। अब आप सभी के दिमाक में यह चल रहा होगा कि आखिर यह हुआ कैसे। तो बता दे कि एक शख्स रात को फ़ोन चार्जिंग पर लगाने के बाद सो गया। उसकी गलती यह थी कि वह व्यक्ति अपना फ़ोन चार्जिंग पर लगाने के बाद गहरी नींद में सो गया। हालांकि शख्स को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह अगले दिन अपने बेड को इस हालत में पाएगा।
जब रातभर फ़ोन चार्जिंग पर लगा रहा तो उसके बाद फ़ोन ओवरहीत हो गया। मोबाइल से ज्यादा हीट निकल रही थी इसलिए गद्दे में छेद होते चला गया। इस गद्दे का हाल तो आप साफ तौर पर इस वीडियो में देख सकते है। मोबाइल अपने शरीर के नजदीक रखने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट ज्यादातर मना ही करते है। वे लोग अक्सर कहते है है कि अपने आस पास मोबाइल को चार्जिंग पर न लगाए क्योकि कभी भी कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है।