Friday, November 22, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeViralटॉयलेट यूज़ करने के लिए वंदे भारत ट्रेन में चढ़ा शख्स, लगा...

टॉयलेट यूज़ करने के लिए वंदे भारत ट्रेन में चढ़ा शख्स, लगा छह हजार रुपए का चूना

Google News
Google News

- Advertisement -

स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार करते समय जब लोगों को टॉयलेट लगती है तो वो अक्सर टॉयलेट का यूज़ करने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ी किसी दूसरी ट्रेन में चढ़ जाते हैं। आपने ऐसे कई किस्से सिर्फ सुने ही नहीं बल्कि अपनी आंखों से देखे भी होंगे। ऐसा ही एक मामला एकबार फिर सामने आया है। दरअसल हैदराबाद से अपने घर सिंगरौली जा रहे एक शख्स को वंदे भारत ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी मिली। इसी दौरान उसे टॉयलेट जाना था, इसलिए वो वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गया। इसके बाद जब वो शख्स टॉयलेट करके बाहर आया तो दंग रह गया क्योंकि जबतक वंदे भारत के गेट बंद हो चुके थे।

जानकारी के मुताबक, शख्स की पहचान अब्दुल कादिर में हुई है जो मध्य प्रदेश के सिंगरौली में अपने परिवार के साथ अपने गांव जा रहा था। अब्दुल हैदराबाद में अपनी पत्नी और अपने आठ साल के बेटे के साथ रहता है। जहां उसकी एक ड्राई फ्रूट की दुकान है। यह परिवार हैदराबाद से भोपाल के लिए निकला था। अब्दुल अपने परिवार के साथ 15 जुलाई की शाम को भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचा था, जहां से उसे मध्य प्रदेश के सिंगरौली के लिए एक दूसरी ट्रेन पकड़नी थी।

टॉयलेट करने के लिए ट्रेन में चढ़ा था शख्स
दरअसल शख्स अपने परिवार के साथ प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था। लेकिन इस दौरान उसे टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस हुई, उसने कहीं और जाने की बजाए प्लेटफॉर्म पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में टॉयलेट जाना बेहतर समझा। जिसके बाद वह अपने परिवार को प्लेटफॉर्म पर ही छोड़कर वहां खड़ी वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गया। लेकिन जैसे ही वह शख्स टॉयलेट करके वापस आया तबतक ट्रेन के सभी दरवाजे बंद हो चुके थे और ट्रेन चल चुकी थी।

6 हज़ार रुपय का लगा चूना
जिसके बाद अब्दुल ने वंदे भारत के अलग-अलग बोगी में मौजूद टीटी और 4 पुलिस कर्मियों के पास जाकर उनसे मदद मांगी। लेकिन उन्होंने कहा कि ट्रेन के दरवाजों को सिर्फ ट्रेन का ड्राइवर ही खोल सकता है। जिसके बाद शख्स ने ट्रेन के ड्राइवर के पास भी जाने की कोशिश की लेकिन उसे ऐसा करने से रोक दिया गया। वंदे भारत ट्रेन में बिना टिकट अब्दुल को यात्रा करने के लिए 1,020 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा और सिर्फ इतना ही नहीं भोपाल वापस जाने के लिए उसे उज्जैन से 750 रुपये में बस लेनी पड़ी। साथ ही भोपाल से सिंगरौली जाने के लिए जो टिकट बुक कराया था, उसे भी कैंसिल कराना पड़ा। कुल मिलाकर वंदे भारत ट्रेन में टॉयलेट करने की वजह से उसे करीब 6,000 रुपये का चूना लग गया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बेरोजगारी भत्ते हेतु 30 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन: डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 22 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश अनुसार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत मंडल रोजगार कार्यालय...

UP News: सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव

21 नवंबर को सहारनपुर जिले में नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया। इस घटना में ट्रेन...

बिजली निगम के इंटर  सर्कल  टूर्नामेंट में पलवल सर्कल की टीम ने रस्सा कसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया

 देश रोजाना, हथीन। बिजली निगम कर्मचारियों के इंटर सर्कल खेल टूर्नामेंट में पलवल सर्कल की टीम ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।...

Recent Comments