Viral video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे एक बिल्ली मुंबई पुलिस के एक सीनियर इंस्पेक्टर की कुर्सी पर आराम फरमाती हुई नज़र आ रही है। जिसे खुद सीनियर इंस्पेक्टर कुडालकर के सोशल अकाउंट और महाराष्ट्र पुलिस की unofficial पेज पर देखा जा सकता है।
यूँ तो पुलिस का नाम सुनते ही अच्छे- अच्छो के पसीने छूट जाते है लेकिन यहां पर एक बिल्ली की हिम्मत की तारीफ करनी पड़ेगी जो की पुलिस की कुर्सी पर ऐसे आराम फरमा रही है, जैसे की मानो पुरे थाने की ही ज़िम्मेदारी उसकी हो।
यह घटना मुंबई के एक पुलिस स्टेशन की है, जहां सीनियर इंस्पेक्टर अपनी कुर्सी पर बैठने जाते है तो वो देखते है कि वहां पर एक काली बिल्ली आराम फरमा रही है। जब सीनियर इंस्पेक्टर ने बिल्ली को देखा तो वो उसे प्यार से लोला बुलाने लगे और जैसे ही उन्होंने उस बिल्ली को कुर्सी से हटाने की कोशिश की तो बिल्ली उनपर लपकने लगी, मानो वो अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार ही ना हो।
सोशल मीडिया पर जब इस वीडियो को पोस्ट किया गया तो काफी लोगों द्वारा इस वीडियो को पसंद किया गया। लोगो ने कमेंट्स में इंस्पेक्टर की बिल्ली के प्रति प्यार की खूब सरहाना की। काफी लोगो ने तो यहां तक भी लिखा कि इंस्पेक्टर की गैर मौजूदगी में ये बिल्ली ही थाने की रखवाली करती होगी।
– रूद्र मुख़र्जी