World: साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक बिल्डिंग में आग लगने से लगभग 73 लोगो की जान चली गई है, करीबन 200 लोग बेघर हो चुके है। मरने वालो की संख्या में बच्चे, बूढ़े सभी शामिल है। निजी रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 50 लोग घायल है, इससे मरने वालो की संख्या का आंकड़ा और बढ़ने का डर है। भारतीय समय के मुताबिक आग करीब सुबह 5 बजे लगी थी, जिससे वहा के समय का पता लगाया जा सकता है।
सुरक्षाकर्मी लोगो को बाहर निकालने में जुटे हुए है, सभी लोगो को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने आग को काफी हद तक बुझा दिया है। आग के कारण बिल्डिंग काली पड़ गई है, आग कम होने के साथ धुआँ निकल रहा है।
आग लगने के बाद बिल्डिंग में फसे लोगो को रेस्क्यू कर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है जहा लोगो को एडमिट कर इलाज़ शुरू हो गया है AP की रिपोर्ट के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है, इसमें करीब 200 बेघर लोग बिना इज़ाजत के रह रहे थे।इस घटना ने काफ़ी लोगों को बड़ी मात्रा में नुक्सान पहुंचाया है, जिसके कारण वह के लोगो की परेसानी बढ़ गई है।