Thursday, November 7, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeWorldइसराइल-हमास युद्ध ने बढ़ाई रशिया की टेंशन

इसराइल-हमास युद्ध ने बढ़ाई रशिया की टेंशन

Google News
Google News

- Advertisement -

इसराइल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है हमास से दो हफ्ते पहले इसराइल पर हमला किया अमेरिका इसके ठीक बाद इजरायल के समर्थन में आया और राष्ट्रपति जो बायडेन की तरफ से इसराइल को भरोसा दिया गया कि अमेरिका हर तरह से इजरायल की मदद करेगा,कुछ ही घंटो में वाली सैन्‍य बेडे इजरायल की ओर रवाना भी कर दिए। अमेरिका पूरी गहराई से इसराइल फिजिस्तिीनी संघर्ष में उतरता जा रहा है लेकिन रशिया इस बात से परेशान हो गया है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चिंता में पड़ गए हैं।

इसराइल का समर्थन करने के लिए बायडेन प्रशासन ने दूसरे विमान वाहक पोत यूएसएस डिवाइड दी आइजन और केयर स्ट्राइक ग्रुप को पूर्वी भूमध्य सागर में भेजा अमेरिकी रक्षा सचिव लाइड ऑस्टिन की तरफ से कहा गया कि इस इजरायल के खिलाफ उठ रहे कदमों और इस युद्ध को व्यापक बनाने के किसी भी कोशिश को रोकने के लिए भेजा गया है।

आइजनहावर यूएसएस डवाइट डी गेराल्ड आर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप में शामिल हो जाएगा जो पहले से ही इजरायल के पास मौजूद है यह कदम लड़ाकू विमान और क्रूजर के साथ अमेरिकी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए उठाया गया है!

अमेरिका की इजरायल के लिए की जा रही यह मदद रूस और चीन के लिए मुसीबत पैदा कर रही है तभी तो चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात की और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात भी राखी व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अमेरिका ने इसराइल फिलिस्तिीनियों के बीच संघर्ष के जवाब में भूमध्य सागर में दो विमान वाहक पोत भेजे हैं,रूस ने भूमध्य सागर में अमेरिका की सीधी मौजूदगी को अपने लिए अकथित चेतावनी बताया है। रूस ने किंजल हाईपरसोनिक मिसाइल के साथ रसिया विमान को काला सागर पर गश्‍त करने का भी आदेश दे दिया।

एक तरह से अमेरिका इजरायल के समर्थन में तो खड़ा है दूसरी और वह रसिया को भी समुद्र सीमा पर सीधा निशाना बना रहा है यानी एक तरह से दोनों ही देश बिना कहे ही एक दूसरे के आमने-सामने है भौगोलिक तौर पर देखा जाए तो भूमध्य सागर काला सागर की स्थिति और उनके बीच की दूरी भी उल्लेखनीय है असल में काला सागर उत्तर और उत्तर पश्चिम में यूक्रेन, पूर्व में रूस तथा जॉर्जिया, दक्षिण में तुर्की और पश्चिम में बुल्गारिया और रोमानिया से घिरा हुआ है।

इसकी समुद्री भौगोलिक स्थिति पर नजर डालें तो यह बोस्फोरस जलडमरूमध्य के जरिए मरमरा सागर से और डारडेनेल्‍स जलडमरूमध्य के जरिए एशियाई सागर से जुड़ा हुआ है काला सागर क्षेत्र पर प्रभुत्‍व पर रसिया की एक भू राजनीतिक जरूरत है जो भूमध्य सागर में रसिया की शक्ति को संरक्षित करने के लिए जरूरी है।

भूमध्य सागर से काला सागर की भूरेखीय दूरी 1700 किलोमीटर है इस तरह अमेरिका ने रूस के नजदीक अपना सैन्‍य बेड़ा भी उतार दिया है। एक तरफ अमेरिका पहले ही रसिया यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन का मददगार बना हुआ है रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से कहा गया है कि रूस यूक्रेन युद्ध में अमेरिका गहराई से उतरा हुआ है अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की ATACMS मिसाइल भी दे रहा है यह उसकी बड़ी गलती है रूस का कहना है कि यह एक बड़े पैमाने की की गई गलती है। अमेरिका इस संघर्ष में ज्यादा से ज्यादा निजी तौर से शामिल होता जा रहा है और किसी को यह नहीं कहना चाहिए उनका इससे कोई लेना देना नहीं है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

UP CM:योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री(UP CM:) योगी आदित्यनाथ ने लोक आस्था के पर्व छठ के अवसर पर बृहस्पतिवार को प्रदेशवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री कार्यालय...

कोलकाता रेप-मर्डर पीड़िता के पिता को गृह मंत्री अमित शाह ने मिलने के लिए बुलाया

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पीड़िता के पिता ने बुधवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की...

America Harris:मैं इस चुनाव को स्वीकार करती हूं : हैरिस

राष्ट्रपति (America Harris:)पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप से हार स्वीकार करने के तुरंत बाद, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने समर्थकों से चुनाव परिणामों...

Recent Comments