Nigeria Kaduna Mosque Shooting: Nigeria के Kaduna राज्य के इकारा के एक मस्जिद में शुक्रवार 1 सितंबर को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमला नमाज़ के खत्म होने के वक्त किया गया था, जिस हमले में 9 नमाजियों की जान चली गई। अलहसन मुहम्मद ने जानकारी देते हुए कहा कि हमला शुक्रवार को इशा की नमाज के बाद हुआ था हमलावर के पास मॉर्डन हथियार मोजूद थे, वे लोग दो पहिया वाहनों से आए थे।
अलहसन मुहम्मद ने बताया कि हमलावर रात की नमाज के वक्त आए थे, उन्होंने मस्जिद के अंदर और बाहर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मस्जिद के 9 लोगों की जान चली गई। वो एक-दूसरे को सीटी बजाकर हमला करने का इशारा कर रहे थे। हमले के वक्त वहा के लोगों में भगदड़ मच गई थी।
उसने आगे बताते हुए कहा कि जब यह हमला हो रहा था तो मैं वहां मौजूद था। उस वक्त में बाकि लोगों के साथ नमाज पढ़ रहा था. सारे हमलावर के चेहरे कपड़ो से ढके हुए थे। वो एक-दूसरे को सीटी बजाकर हमला करने का इशारा कर रहे थे।