अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के साथ भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई। इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें शानदार जीत पर बधाई दी और प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए फिर से मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
ट्रंप की जीत के बाद पीएम मोदी के साथ हुई इस बातचीत को भारत-अमेरिका के संबंधों के लिए एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मोदी ने भारत-अमेरिका के साझा हितों पर काम करने के अपने संकल्प को दोहराया, जिसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक, रक्षा और वैज्ञानिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी बातचीत में कहा कि “पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है। भारत एक महान देश है और मोदी एक बेहतरीन व्यक्ति हैं।” ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी को अपना सच्चा मित्र बताया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के उन पहले नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद संपर्क किया है।
यह बातचीत भारत और अमेरिका के बीच गहरे और महत्वपूर्ण रिश्तों को दर्शाती है। ट्रंप और मोदी की दोस्ती और उनके नेतृत्व में दोनों देशों के रिश्तों ने पिछले वर्षों में प्रगति की है। दोनों नेताओं ने अपने संवाद में इस साझेदारी को आगे बढ़ाने और विविध क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने की बात कही।
ट्रंप की जीत के बाद इस तरह की पहली बातचीत से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि उनके कार्यकाल में भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत हो सकते हैं।