पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं, इससे पहले आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 10 पुलिसकर्मी मारे गए हैं।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में एक पुलिस स्टेशन पर देर रात हुए हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए, जिन्हें डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : इकोनॉमिक कॉरिडोर होगा अपग्रेड, चीन-पाकिस्तान करेंगे साथ में काम
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने तड़के तीन बजे जिले की तहसील दरबान में पुलिस थाने पर भारी हथियारों से हमला कर दिया। आतंकियों ने चारों तरफ से ग्रेनेड फेंके और भारी गोलीबारी की। सरकारी एजेंसी ने कहा कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी रात के अंधेरे में भाग निकले।
पाक पुलिस के मुताबिक, आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात है।
पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं। उससे पहले पड़ोसी देश लगातार आतंकी हमलों का सामना कर रहा है। हाल ही में बलूचिस्तान में लगातार तीन आतंकी हमलों में चार सरकारी कर्मचारी और दो नागरिक मारे गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नौ आतंकवादियों की भी मौत हो गई थी।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/