Tuesday, July 9, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTUK General Election: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के लिए वोटिंग जारी, सुनक के...

UK General Election: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के लिए वोटिंग जारी, सुनक के चुनावी भविष्य का होगा फैसला

Google News
Google News

- Advertisement -

यूनाईटेड किंगडम (UK General Election) में गुरुवार को आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे और भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से वोटिंग जारी है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री एवं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है। सुनक का मुख्य मुकाबला लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर से है।

यूनाईटेड किंगडम (यूके) चुनाव में 6.7 करोड़ की आबादी अपना नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोटिंग कर रही है। ये चुनाव यूनाइटेड किंगडम UK General Election) के सभी हिस्सों इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स शामिल में होंगे। 2024 के आम चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि शुक्रवार 7 जून 2024 थी।

वर्तमान प्रधानमंत्री सुनक ने मतदाताओं से ‘कर बढ़ाने वाली’ लेबर पार्टी को ‘बहुमत’ न देने की अपील की है। बता दें कि इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में 650 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार खड़े किए गए हैं। दो मुख्य दलों के अलावा, लिबरल डेमोक्रेट्स, ग्रीन पार्टी, स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी), एसडीएलपी, डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी), सिन फिएन, प्लेड सायमरू, रिफॉर्म पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं।

ब्रिटेन UK General Election) के शहरभर में बनाए गए करीब 40,000 मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे खुल गए। लगभग चार करोड़ 65 लाख मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव कर रहे हैं। इस बार मतदान केंद्र पर पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है। मतदान स्थानीय समयानुसार रात दस बजे समाप्त होंगे। इसके बाद चुनाव बाद के सर्वेक्षण आने प्रारंभ हो जाएंगे। इनसे इस बात की झलक मिलेगी कि देश में राजनीतिक परिदृश्य कैसा रहने वाला है।

ऋषि सुनक ने बुधवार को लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘यही बात हमें एकजुट करती है। हमें लेबर पार्टी की बहुमत वाली सरकार बनने से रोकना होगा जो आप पर कर बढ़ाएगी। ऐसा करने का एकमात्र तरीका है, कल कंजर्वेटिव पार्टी को वोट देना।’’ देश में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 365 सीटों पर जीती थी वहीं लेबर पार्टी ने 202 सीट जीती थीं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Worli Car Accident: मुंबई बीएमडब्ल्यू हादसे में फरार कार चालक के खिलाफ एलओसी जारी, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बनाई टीम

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी कार और बगल वाली सीट पर बैठे ड्राइवर राजऋषि बिदावत को बांद्रा इलाके में कला नगर के पास छोड़कर फरार हो गया।

MP New Cabinet: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार, कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत बने मंत्री

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में एक समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में रामनिवास रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Gold Jewellery Rules In India: सोने के आभूषण के प्रेमी हैं तो जान लें पहले ये नियम

क्या आप जानते हैं कि कितनी मात्रा में सोना घर में रखा जा सकता है? सोना रखने को लेकर क्या नियम है, इस पर कितना टैक्स लगता है?

Recent Comments