US Presidential Election:दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, अमेरिका में कुछ ही दिनों में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) होने जा रहा है। 5 नवंबर को अमेरिकी जनता अपने नए राष्ट्रपति का चयन करेगी। इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है। आज (25 अक्टूबर) को कमला हैरिस एक बड़ी रैली में शामिल होंगी, जिसमें उनके समर्थन के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी मौजूद रहेंगे।
दूसरी ओर, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी चुनाव (US Presidential Election) प्रचार में जुटे हुए हैं और आज एरिजोना और नेवादा में जनसभाएं करेंगे। नेवादा में एशियाई अमेरिकी आबादी बड़ी संख्या में है, इसलिए यहां का प्रचार उनके लिए विशेष महत्व रखता है।
हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) के नतीजे उन 7 महत्वपूर्ण स्विंग स्टेट्स पर निर्भर कर सकते हैं, जहां के मतदाता अभी तक ट्रंप और हैरिस के बीच निर्णय नहीं कर पाए हैं। ताजा सर्वेक्षण में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 44 फीसदी और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 43 फीसदी मत मिले हैं।
अमेरिकी चुनाव (US Presidential Election) में सेलेब्रिटी भी अहम भूमिका निभाते हैं। कई सेलेब्रिटी स्टार प्रचारक बनकर उम्मीदवारों के समर्थन में कैंपेन करते हैं। उदाहरण के लिए, एलन मस्क खुलकर ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके पक्ष में ट्वीट भी कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने हर दिन 10 लाख डॉलर इनाम के तौर पर देने का भी ऐलान किया है।
वहीं, आज ह्यूस्टन में कमला हैरिस की रैली में पॉप स्टार बेयोंसे उनके समर्थन में नजर आएंगी। इससे यह साफ होता है कि हर उम्मीदवार अपने समर्थकों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
अपडेट्स के लिए https://deshrojana.com/ क्लिक करें