पाकिस्तान चुनाव: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की Gucci टोपी की चर्चा जोरों पर है। टोपी के बारे में दो बातें पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं। एक तो इसकी कीमत और दूसरा टोपी पर बनी रेखाओं का रंग। लोगों का कहना है कि इस टोपी की कीमत एक लाख पाकिस्तानी रुपये से भी ज्यादा है। साथ ही टोपी में बनी लाइनें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से काफी मिलती-जुलती हैं।
दरअसल, पाकिस्तान में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। ऐसे सभी दलों के नेता लगातार चुनावी रैलियों में जुटे हुए हैं। नवाज शरीफ ने हाल ही में पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में यह टोपी पहनकर रैली की थी, जिसके बाद Gucci टोपी को लेकर चर्चा ने जोर पकड़ लिया और लोगों ने नवाज शरीफ की आलोचना शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : इकोनॉमिक कॉरिडोर होगा अपग्रेड, चीन-पाकिस्तान करेंगे साथ में काम
पाकिस्तान में महंगाई चरम पर- रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इन दिनों देश में बिजली, ईंधन और खाने-पीने की चीजें काफी महंगी हो गई हैं। देश में गरीबों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संकट के बाद पाकिस्तान आर्थिक असंतुलन का शिकार हो गया है। देश में मूलभूत समस्याएं चरम पर हैं, इसलिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री की टोपी की कीमत को पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं।
बता दें कि नवाज शरीफ पहले भी ऐसे ही मामले में मुसीबत में फंस चुके हैं। साल 2023 में लंदन के एक महंगे हैरोड्स डिपार्टमेंट स्टोर में शॉपिंग के दौरान नवाज का सामना एक पाकिस्तानी महिला से हो गया, उस दौरान भी नवाज को काफी अपमानित होना पड़ा था। पाकिस्तान के मशहूर अखबार द डॉन के मुताबिक, 2024 के आम चुनाव से पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने कई वादे किए हैं, जिसमें उन्होंने बिजली दरों को 20 से 30 फीसदी तक कम करने की बात कही है।
खबरों के लिए जुड़े रहे : deshrojana.com