देश रोज़ाना: हरियाणा स्टेट स्कूल गेम्स के अंतर्गत शनिवार को पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय फुटबॉल टीम के लिए ट्रायल लिया गया। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। खेल सहायक शिक्षा अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि अंडर-14, 17, 19 वर्ग में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगें। खेल सहायक शिक्षा अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में फुटबॉल की टीम बनाई जा रही है जिसके लिए ट्रायल लिया गया है। ट्रायल में चयनित खिलाडियों को राज्य स्तर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पानीपत जिले में 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। उन्होने कहा कि खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास करना है।
एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के कोच जोगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में एसपीएस स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया है। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। खेलों के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सरकार द्वारा भी खिलाड़ियों को नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे है और खिलाड़ियों को पुरस्कार के तौर पर नगद राशि प्रदान की जाती है।
फुटबॉल खिलाड़ी तनिष्क ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लिया है। प्रतियोगिता में चयनित होने पर राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाकर पलवल जिले का नाम रोशन करेगें। फुटबॉल खिलाड़ी लक्ष्य ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेलों को लेकर बच्चों को जोश व उत्साह बना हुआ है। फुटबाल टीम में भाग लेने के लिए अपना ट्रायल दिया है।