हरियाणा के हिसार जिले में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रामकुमार के रूप में हुई है। सुबह करीब 9 बजे वह फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने उसे अमृत हालत में फांसी के फंदे से उतारा और यह सूचना परिवार वालों को दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, रामकुमार की कई साल पहले शादी हो चुकी है। उसका बेटा होने के बाद उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। जिसके बाद में शराब पीने लगा काफी समय से वह मकान में अकेले रह रहा है। रामकुमार के साथ उसका छोटा बेटा साहिल भी रहता है। लेकिन, वह खनक में काम करने लग गया था और कई साल पहले उसके भाइयों से भी बातचीत बंद है।
मृतक रामकुमार की मौत के कर्म का भी खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल या मामला विचार दिन है।