Skin Care:आमतौर पर हर व्यक्ति अपनी त्वचा की देखरेख में अक्सर उन चीजों को शामिल करता हैं, जो त्वचा को निखारने में कारगर साबित होती हैं। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ना जाने लोग क्या-क्या नुश्खे अपनाते हैं ऐसे में ग्लोइंग त्वचा के लिए बेसन का फेस पैक बनाकर लगाया जाता है। आइये जानते है की आख़िर इसमें ऐसा क्या मिलाए।
हल्दी और दही:
हल्दी और दही बेसन के साथ मिलाकर लगाने पर चेहरे पर कमाल का ग्लो आता है. हल्दी anti-oxidants से भरपूर होता है तो दही और बेसन के भी अपने गुण हैं। आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने का सही तरीका क्या हैं।
Besan Face Pack For Glowing Skin
बेसन में दही और हल्दी मिलाकर फेस पैक लगाने पर त्वचा से डेड स्किन सेल्स भी हट जाते हैं। हल्दी में भारी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होता है, तो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले डेड सेल्स को दूर रखता है। हल्दी भी गुणो का भंडार हैं, बेसन त्वचा को स्क्रब और टैनिंग में मदद करता है। दही से स्किन को भरपूर मात्रा में मॉइश्चर मिलता है,
जिससे त्वचा रफ़ नहीं होती है।
How To Make Face Pack
फेस पैक बनाने के लिए हमें 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी की ज़रूरत होती हैं।इसको अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेना है। इस पेस्ट को लगाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट बाद धो लें, इस फेस पैक से स्किन पर निखार के साथ-साथ चमक देखने को मिलती है। इसे हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है।