देश रोज़ाना: एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया ने सुपर स्टेज 4 के मुकाबले में श्रीलंका को भी हरा दिया है इससे पहले पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था और श्रीलंका को 41 रनों से। श्रीलंका लगातार 13 वनडे जीतता आ रहा है। लेकिन 14 वी बार वनडे में टीम इंडिया से हार गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है।
भारतीय टीम ने प्रेमदास स्टेडियम में टॉस जीतकर 49.01 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रन बनाकर नॉटआउट रही। श्रीलंका को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड मिला। सुपर स्टेज 4 में भारत के 4 पॉइंट्स रहे थे।
भारतीय ओपनर में 80 रनों की पार्टनरशिप करके टीम इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी। उनका यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। मिडिल ऑर्डर पर ईशान किशन और केएल राहुल ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। लेकिन पिछले मुकाबले के टॉप स्कोरर विराट कोहली 3 रन ही बना पाए।
जडेजा और कुलदीप की जोड़ी ने खूब अच्छा प्रदर्शन किया। श्रीलंका ने 213 रन का टारगेट चेंज करते हुए 41.3 ओवर में 172 के स्कोर पर आउट हो गई। वहीं दूसरी ओर धनंजय ने 41 रन बनाकर नाबाद रहे।