2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और इसके साथ ही कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक करने वाली है।
उम्मीद जताई जा रही है कि समिति के सदस्य चल रही चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे। आगे की चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी, साथ में अलग-अलग राज्यों का फीडबैक भी लिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन भी होने की संभावना है।
मीडिया खबरों के मुताबिक बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता इस चुनावी बैठक में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि साल के आखिर में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मिजोरम और राजस्थान समेत कुल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बीजेपी की नेताओं की बैठक हुई। बैठक में जेपी नड्डा और छत्तीसगढ़ भाजपा राज्य और ग्रुप के नेताओं ने भाग लिया। पार्टी के केंद्र चुनाव समिति के सामने आने वाले विधानसभा चुनाव और बाकी उम्मीदवारों को चुनने पर इस बैठक में चर्चा हुई।
बीजेपी छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करना चाह रही है और इसके लिए चो पूरी तैयारी में जुट गई है। 90 सदस्ययी छत्तीसगढ़ विधानसभा की लिस्ट में शामिल है।
लक्ष्मी राजवाड़े, शकुंतला सिंह पोर्थे, सरला कोसरिया, अलका चंद्राकर और गीता घासी साहू समेत पांच महिला उम्मीदवारों को भी शामिल किए गया हैं।
आपको बता दें की बैठक से पहले जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए बीजेपी कार्यालय में पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भी किया जाएगा। अमूमन इस तरह स्वागत की रस्म तब देखने को मिलती है जब पार्टी विधानसभा चुनाव या लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करती है। लेकिन मीडिया में जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक शाम को प्रधानमंत्री मोदी का बीजेपी कार्यालय में स्वागत किया जाएगा। जी-20 शिखर सम्मेलन में सफलता के लिए सभी मिलकर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देंगें।