देश रोज़ाना: आजकल सभी लोग डिजिटल हो चुके है। सभी के पास स्मार्टफोन है। लेकिन जैसे जैसे लोग डिजिटल जमाना हुआ है। वैसे वैसे लोगों के साथ साइबर क्राइम भी अधिक होने लग गए है। साइबर क्राइम करने वाले एक गिरोह को पलवल पुलिस ने काबू किया है। फेसबुक पेज पर jio मोबाइल फोन बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने काबू किया है। आरोपी एडवांस चार्ज के रूप में पीड़ित से 700 रुपये लेता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी द्वारा शिकार बनाए गए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी तथा राशि की बरामदगी की जाएगी।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के अनुसार गांव मलाई निवासी खालिद ने हेल्पलाइन नंबर पर जीओ मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी होने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हवलदार विनोद कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर गांव खिल्लूका निवासी आरोपी जाहुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जाहुल ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर फेसबुक पर पेज बनाया और नए जीओ फोन बेचने के बारे में विज्ञापन डाल दिया।
उसका साथी ग्राहक के लिए एक व्हाट्स एप्प लिंक भी छोड़ देता था। जिस पर क्लिक करने के बाद सीधी उसके व्हाट्सप्प एप्प नंबर पर कॉल कनेक्ट हो जाता था। आरोपी अपने आप को जीओ कंपनी का कर्मचारी बताकर जीओ फोन की कीमत 15 सौ रुपए बताता वा ग्राहकों से 500 व 200 रुपये एडवांस चार्ज के नाम पर ग्राहकों के साथ ठगी करता था। वह ऑनलाइन रुपये खाते में डलवा लेता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है।