अभी खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला शांत नहीं हुआ था, कि कनाडा में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की हत्या हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह A कैटेगरी का गैंगस्टर था।
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या होने के बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में आई खटास अभी कम नहीं हुई थी, कि कनाडा के पीनीपेग सिटी में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की हत्या का मामला सामने आया है। गैंगस्टर का नाम सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके बताया जा रहा है जो कि पंजाब से फरार होकर कनाडा में जाकर छुप गया था। आरोपी A कैटगरी का गैंगस्टर सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था इसका नाम एनआईए की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था।
कनाडा में रहने के बाद भी गैंगस्टर सुक्खा भारत में अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी या उगाही का काम करवाया करता था और सबकी नज़रों से छुपकर करोड़ों रुपए का अवैध व्यापार चला रहा था।
कैसे पहुँचा भारत से कनाडा
सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके पूरी प्लानिंग के साथ भारत से भागा था। उसने 2017 में जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट और पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र बनवा लिया था। भारत में दुनेके के खिलाफ सात आपराधिक
मामले पहले से दर्ज थे। उसे कनाडा तक पहुंचाने में मदद करने वाले और कोई नहीं बल्कि पंजाब पुलिस के ही दो कर्मी थे। जिनसे मिलीभगत करके उसने कनाडा का वीजा हासिल कर लिया था। बाद में मोगा पुलिस ने उन 2 पुलिस कर्मियों गिरफ्तार कर लिया था।
अभी पिछले महीने ही खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से भारत और कनाडा के रिश्ते में दरार आ गई है और कनाडा, लंदन और अमेरिका सहित कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थक लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इस घटना के बाद जगह-जगह पर भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे है और निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरया जा रहा है।