हरियाणा के पलवल जिले से एक डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने डॉक्टर को फर्जी मास्टर डिग्री का लेटर देकर 21 लाख रुपए की ठगी की है। मामले की शिकायत डॉक्टर ने कैंप थाना पुलिस को दी जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि ठगी करने वाले अन्य आरोपी भी पकड़े जा सके।
डॉ. अनिल मलिक ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह पेशे से डॉक्टर है और अपने बेटे की मास्टर डिग्री कराने के लिए सोच रहा है जिसके चलते उसने अपने परिचित से बात की और उसने विश्वास दिलाया कि वह उसके बेटे का एडमिशन सिक्कम मणिपाल यूनिवर्सिटी में कर देगा जिसके लिए 21 लाख रुपए चाहिए। दोनों पिता पुत्र 15 लाख रुपए लेकर बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां सुमित्रा गुप्ता और सैवल गुप्ता ने उन्हें 15 लाख रुपए की रसीद दी। पलवल पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि यह रसीद फर्जी है।
धोखाधड़ी की धाराओं के तहत कैंप थाना में शिकायत देने के बाद दिल्ली के रोहिणी से आरोपी सुमित्रा गुप्ता को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। जहां उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से धोखाधड़ी करने, एडमिशन कार्ड, सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी की राशिद, सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी की फर्जी मोहर, प्राप्त धनराशि व फर्जी लेटर हेड के बारे में पूछताछ की जाएगी।