आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव और इसी साल के आखिर में कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुट गई है।
अब प्रधानमंत्री मोदी भी जल्द ही अपना चुनावी कार्यक्रम शुरू करने वाले हैं। दो अक्टूबर से शुरू होने वाले पीएम के दौर में चार राज्यों का दौरा होगा। पीएम मोदी सबसे पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे।
तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जाएंगे,इसके अलावा पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री राजस्थान और मध्य प्रदेश में रहेंगे।
वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर जा चुके हैं और उन्हीं के जाने के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी हुई लेकिन अब पीएम मोदी का चुनावी दौरा अक्टूबर से शुरू माना जा रहा है।
इसी के चलते प्रधानमंत्री मोदी दो अक्टूबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, वे पहले राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे,उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी चित्तौड़गढ़ में सभा को संबोधित भी करेंगे तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचेंगे और पीएम विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
उसके बाद तीन अक्टूबर को पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा है, छत्तीसगढ़ में वे जगदलपुर में रैली निकालेंगे तो वहीं छत्तीसगढ़ के दौरे के बाद प्रधानमंत्री का तेलंगाना जाने का कार्यक्रम है जहां निजामाबाद में विकास कार्यों की शुरुआत और शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी निजामाबाद में रैली भी निकलेंगे, पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री दोबारा से राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे राजस्थान के जोधपुर में रैली का आयोजन करेंगे तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल में 33 बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं,यह उनका 34 वां दौरा होगा। सितंबर के महीने में ही प्रधानमंत्री मोदी के सात दौरे मध्य प्रदेश के हुए, वे पहले बिना आए थे और उसके एक दिन के बाद ही भोपाल का दौरा किया था।