देश रोज़ाना: फरीदाबाद के मोहना गांव ग्रीन एक्सप्रेस- वे पर तमाम लोग धरने पर बैठे हुए है। आज सभी लोगों के धरने का आठवां दिन है। बीते महीने की पिछली 15 तारीख से तमाम लोग अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले 3 मई 2022 को पृथला के गांव पनहेड़ा खुर्द में घोषणा की थी कि मोहना गांव पर ग्रीन एक्सप्रेस वे का उतार-चढ़ाव दिया जाएगा परंतु अब जब ग्रीन एक्सप्रेस-वे का काम चल रहा है तो उसका उतार-चढ़ाव मोहना गांव में देने की वजह यमुना के पार फरेंदा गांव में दिया जा रहा है। इससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। अपनी इसी मांग को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिल रहा है।
फरीदाबाद के मोहना गांव से एक एक्सप्रेस-वे निकल रहा है। इस एक्सप्रेस- वे की घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि मोहना रोड़ से एक कट दिया जाएगा जिससे यहां के लोगों का आवागमन सुगम ही सके। लेकिन, अब ऐसा नहीं हो रहा है। जिसके चलते सभी ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। अपनी मांग को मनवाने के लिए सभी ग्रामीण पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे हुए है। लेकिन,, अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार उनकी इस मांग को नहीं मानती है तो वह आने वाले 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाए। यदि जनता भी उनके राज में दुखी रहेगी तो वह भी सरकार को सुखी नहीं रहने देंगे।