हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है बीरेंद्र सिंह भी इन दिनों हरियाणा सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं, जींद के उचाना में उन्होंने खुद को राजनीति का शेर बताया और भाजपा को निशान सादा।
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले पाले शेर को बकरी बनाने की सोचते हैं न्यू थोड़े काबू में आऊँ हूं। इससे पहले चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ उनके बेटे हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बकरी वाली कहानी सुनाई थी। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि विजेंद्र की सुनाई कहानी में अपनी कहानी में थोड़ा फर्क है।
चौधरी बीरेंद्र सिंह को भी अब यह महसूस होने लग गया है कि जेजेपी की सहयोगी रहते हुए उनकी राजनीति पर इसका असर हो रहा है जिस बांगर बेल्ट में बीरेन्द्र सिंह की पकड़ है। वहां पर जेजेपी ने अपनी मजबूती बना ली है। 2019 के चुनाव में जेजेपी अपनी यहां की विधानसभा की सीट पर अपना दम कम दिखाया था।
भाजपा में रहकर मिल रही चुनौतियों को चौधरी वीरेंद्र सिंह अब भाप चुके हैं यही कारण है कि वह अपनी कहानियों में बीजेपी पर निशान साध रहे हैं आगामी चुनाव से पहले राजनीतिक में पारी खेलने बहुत जरूरी है।