इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है,इस दौरान पाकिस्तान का हमास प्यार देखने को मिल रहा है रविवार को पाकिस्तान धार्मिक पार्टी जमीयत उलेमा ए इस्लाम पाकिस्तान (JUI-F) के मौलाना फजल और रहमान कतर में हमास नेताओं स्माइल हानियां और खालिद मशाल से मुलाकात की
(JUI-F) के बयान के मुताबिक फजल-उर-रहमान ने कहा है कि गाजा के लोगों को एकजुटता में रहना होगा और वे भी उनके साथ है,इसके अलावा हमास के नेता ने कश्मीर पर भी निशाना साधा।
हमास के नेता के मुताबिक फिलिस्तीन और कश्मीर में उन देशों के चेहरे पर एक तमाचा है जो मानव अधिकार के उल्लंघन के लिए दूसरों की निंदा करते हैं।
अरब की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक के
(JUI-F) चार नवंबर को ही कतर पहुंचे,गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब इजरायली फाइटर जेट लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहे हैं। सात अक्टूबर से 4800 बच्चों समेत 9770 से ज्यादा लोग भी मारे जा चुके हैं।
(JUI-F) के मौलाना फजल उर रहमान ने हमास के नेताओं से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने विकसित देशों को ग़ाज़ा की हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया। फजल-उर- रहमान का यह भी कहना था कि विकसित देशों के हाथ गाजा की निर्दोष महिलाओं और बच्चों के खून से रंगे हुए हैं। फिलिस्तीनी ना केवल अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं बल्कि मुस्लिम उम्माह की तरफ से पहले के कि़बला की आजादी के लिए लड़कर अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं।
(JUI-F) के मुताबिक हमास नेता हनीयेह ने कहा कि इजरायली अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होना मुस्लिम उम्माह का फर्ज था।
रहमान ने मुस्लिम देशों से फिलिस्तीन के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के लिए भी कहा। (JUI-F) ने हनियेह के हवाले से यह कहा कि मानवाधिकारों की वकालत करने का दावा करने वाले देश हथियारों से भरे जहाज के साथ तेल अवीव पहुंच रहे हैं,उन्होंने गाजा के लिए आवाज उठाने के लिए रहमान की तारीफ करते हुए कहा कि के (JUI-F) नेता पाकिस्तान में फिलीस्तीन के राजदूत की भूमिका निभा रहे हैं।
तो वहीं आपको यह भी बता दें कि इजरायली हमले की वजह से गाजा में बढ़ती मौत की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुस्सा बढ़ गया है। वाशिंगटन से लेकर बर्लिन तक हजारों लोग मध्य पूर्व में तत्काल युद्ध विराम की मांग को लेकर सड़कों पर है,इसके बावजूद इजरायल ने अपने युद्ध को रोकने के विचार को मानने से इनकार कर दिया है। इजराइल के रक्षा मंत्री यौव गैलेंट के मुताबिक गाजा शहर में हर कोई अपनी जान जोखिम में डाल रहा है।