पिछले काफी समय से योन शोषण मामले में चर्चाओ में बनी हुई महिला रेसलर्स विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के रेलवे में नौकरी जॉइन करने से कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने वाले किसान व खाप नेता विकट नाराज हो गए हैं।.. आपको बता दे कि किसान व खाप महापंचायत ने 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन को टाल दिया है।..दरअसल किसान नेताओं ने कुरूक्षेत्र की महापंचायत में अल्टीमेटम दिया था.. कि 9 जून तक बृजभूषण गिरफ्तार न हुआ तो पहलवानों को खुद जंतर-मंतर बिठाकर आएंगे। वही मिली जानकारी के मुताबिक BKU के नरेश टिकैत ने रेसलर्स के नौकरी पर लौटने को हैरानीजनक बताया है।
उनका कहना है। कि गृहमंत्री अमित शाह और पहलवानों के बीच क्या समझौता हुआ, किसी को कुछ नही पता … अगर उन्होंने खुद समझौते का फैसला ले लिया है तो कोई इसमें कुछ नही कर सकता है। बता दे कि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- ”प्रस्तावित विरोध को रद्द कर दिया गया है। वही दूसरी ओर अब विनेश फोगाट के गांव में बलाली में सर्वखाप सर्वजातीय महापंचायत बुला ली गई है। यह महापंचायत आने वाले 7 जून को होगी। और इसकी अगुआई सांगवान खाप-40 करेगी। जिसमें विनेश फोगाट और संगीता फोगाट भी आएंगी।