देश रोज़ाना: सीकर जिले के रींगस स्थित खाटू श्याम धाम में बाबा श्याम के जन्मदिन और देवउठनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हरियाणा के रेवाड़ी और नारनौल से खाटू श्याम के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
ये दोनों स्पेशल ट्रेनें 2 और 3 दिसंबर, 2023 को चलेंगी। रेवाड़ी से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 09637 सुबह 11:40 बजे रवाना होगी और रींगस शाम 4:40 बजे पहुंचेगी। नारनौल से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 09638 शाम 5:00 बजे रवाना होगी और रींगस रात 10:20 बजे पहुंचेगी।
इन दोनों स्पेशल ट्रेनों में AC 2-Tier, AC 3-Tier, Sleeper Class और General Class के डिब्बे होंगे। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने के लिए यात्री IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेलवे के इस फैसले से खाटू श्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। इससे उन्हें ट्रेनों में सीटों के लिए लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा।