देश रोज़ाना: फरीदाबाद के आईएमटी क्षेत्र में एक्सपो कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पहुंचे जहां उनका उद्योगपतियों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ- साथ बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी पहुंचे। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि एक्सपो का यह तीसरा कार्यक्रम है जिसमें एक एक छत के नीचे सभी उद्योगों के उत्पाद को देखने का मौका मिला है। यह कार्यक्रम आईएमटी एसोसिएसन की तरफ से आयोजन किया गया है और फरीदाबाद एक औद्योगिक क्षेत्र है जिसमें प्रदेश के अंदर एक अहम भूमिका है।
चाहे रोजगार देने की बात हो या फिर रेवेन्यू की बात हो फरीदाबाद हर मामले में बढ़ चढ़कर आगे रहता है। वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑटोमोबाइल सेंटर में क्रांति देखने को मिल रही है और उद्योगपतियों के पास भी एक अच्छा अवसर फरीदाबाद शहर में उद्योग करने के लिए मिल रहा है।
एक्सपो के तीसरी कार्यक्रम में पहुंचे बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि आज उन्हें यहां पर आने का मौका मिला है। वहीं बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि वह जॉइंट पंजाब और हरियाणा के समय की बात करते हैं तब भी उद्योगों के मामले में फरीदाबाद पहले स्थान पर था और आज भी उद्योगों के मामले में फरीदाबाद पीछे नहीं है। देश की जीडीपी में भी फरीदाबाद का एक अहम योगदान है। एक्सपो के माध्यम से सभी उद्योगों के उत्पाद एक छत के नीचे देखने को मिलते हैं यह उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है।