सावरकर की तस्वीर पर छिड़े विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने तीखे स्वर में कहा कि अगर सुवर्ण सौध के विधानसभा हॉल से वीर सावरकर की तस्वीर हटाई गई तो फिर नेहरू की तस्वीर भी हटा दी जाएगी।
कर्नाटक में सावरकर की तस्वीर पर शुरू हुए विवाद की आग अभी शांत नहीं हुई है। हाल ही में, बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने इस मुद्दे पर कहा, कि अगर बेलगावी में सुवर्ण सौध के विधानसभा हॉल से वीर सावरकर की तस्वीर हटा दी गई तो दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर भी हटा दी जाएगी। दरअसल, यतनाल ने यह चुनौती भरे हुए स्वर कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री प्रियांक खरगे की बात का उत्तर देते हुए कहे। खरगे ने कहा था, कि सुवर्ण सौध के विधानसभा हॉल से वीर सावरकर की तस्वीर हटा दी जानी चाहिए।
क्या कहा यतनाल ने
भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने सावरकर की फोटो हटाने के बारें में कहा, कि अगर दस प्रियांक खरगे भी ऐसा प्रयास करें, तो भी वीर सावरकर की तस्वीर को हटाना संभव नहीं है और अगर वीर सावरकर की तस्वीर हटाने का कोई प्रयास किया गया तो हम नेहरू की तस्वीर हटा देंगे।
उन्होंने आगे कहा, ‘किसी भी महान शख्सियत की फोटो हटाने का सवाल ही नहीं उठता।”
यतनाल ने कहा ‘ कांग्रेस पार्टी के नेता लाखों हिंदुओं का नरसंहार करने वाले टीपू सुल्तान की बात करते हैं। मंत्री प्रियांक खड़गे मैसूरु हवाई अड्डे का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने की बात करते हैं। उनमें कोई नैतिकता नहीं है।