आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। जिसके लिए कई लोगो को निमंत्रण पत्र भेजे गए है। मिली जानकारी के अनुसार गायिका स्वाति मिश्रा को भी उद्घाटन समारोह में आने का निमंत्रण मिला है। पीएम मोदी ने भी उनकी गायिकी की तारीफ की है और उन्होंने गायिका स्वाति मिश्रा के लिए खास ट्वीट करके एक स्पेशल नोट भी लिखा। बता दें कि स्वाति ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ उद्घाटन के दौरान अपने भजनों के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।
पीएम मोदी के साथ बाकि लोग भी हुए फैन
एक भजन जो सोशल मिडिया पर आते ही वायरल हो गया जिसके बाद इस भजन ने ऑडियंस से खूब वाहवाही बटोरी और सभी इसके फैन हो गए। ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’। इस भजन में आवाज देने वाली स्वाति मिश्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने लिखा- ‘श्री राम लला के आगमन पर स्वाति मिश्रा का यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला होगा।
कौन हैं स्वाति मिश्रा?
स्वाति मिश्रा को बचपन से ही गाने का शौक है। उनकी गायकी की बात करें तो अब तक सोशल मीडिया पर स्वाति के इस भजन को 6 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं। हालांकि फिलहाल वह अपना करियर बनाने पर फोकस कर रही हैं। स्वाति मिश्रा के यू-ट्यूब पर तीन चैनल हैं और सभी चैनलों पर उनके करीब लाखों सब्सक्राइबर हैं।