Elon Musk के रोबोट का नया वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कई लोग दांतो तले उंगली दबा कर रहे गए। दरअसल, वीडियो में Optimus Robot एक शर्ट को फोल्ड करते हुए नजर आया है जिसे देखकर पता लगा कि वह घरेलू काम भी कर सकता है। इससे पहले Robot का इंसानो की तरह नमस्कार का वीडियो भी सामने आ चुका है। आइए जानते है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ-
Elon Musk के Humanoid Robot Optimus का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह घरेलू काम करता हुआ नजर आ रहा है और लॉउंड्री में कपड़े फोल्ड कर रहा है। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब उसने अपनी हरकतों से लोगों को चौंकाया नहीं है। इससे पहले भी रोबोट का वीडियो सामने आया था जिसमें वह सूर्य नमस्कार और नमस्ते करते हुए नज़र आ रहा था।
Elon Musk ने X (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया है। 21 सेकेंड के वीडियो में रोबोट एक बकेट में से टी-शर्ट निकालते हुए और टेबल पर रखकर उसे फोल्ड करके दिखाई दे रहा है। मस्क ने इस पोस्ट के कमेंट में महत्वपूर्ण नोट भी सांझा किया है।
Optimus folds a shirt pic.twitter.com/3F5o3jVLq1
— Elon Musk (@elonmusk) January 15, 2024
Optimus के बारें में कहा
कमेंट में मस्क ने लिखा कि Optimus अभी यह काम ऑटोमैटिकली नहीं कर सकता है लेकिन यह भविष्य में ऐसा कर जरूर कर पाएगा। इससे पहले भी Optimus ने सूर्य नमस्कार करने की कोशिश की थी।