बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर बस कुछ ही दिनों में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। वही सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है।
धड़ाधड़ हो रही है ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग
बता दें कि 20 जनवरी से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू चुकी है। जिसके बाद धड़ाधड़ फिल्म की टिकटें बिक रही हैं। वहीं अब जो एडवांस बुकिंग के आंकड़ें सामने आ रहे हैं उससे दीपिका-ऋतिक के लिए फैंस की दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
रिलीज से पहले ही मूवी ने की इतने कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक फिल्म की करीब 59,336 टिकट बिक चुकी हैं। और जिससे की 1.95 करोड़ तक की कमाई हो चुकी है। वहीं रिलीज से पहले कमाई के इन आंकड़ों को देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फाइटर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जिसके बाद दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिले। फिल्म की कहानी इंडियन एयरपोर्स के फायइटर पायलट्स पर आधारित है। जिसमें ऋतिक एक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रोल में नजर आएंगे और दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी के किरदार में दिखाई देंगी। वहीं अनिल कपूर की बात करें तो वह एक कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के दमदार रोल में दिखेंगे। हालांकि फिल्म में ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर भी एयर फोर्स पायलेट की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका का रोमांस भी देखने को मिलेगा।
फिल्म के गानें
ट्रेलर के अलावा फिल्म के दो गाने ‘शेर खुल गए’ और ‘इश्क जैसा कुछ’ भी रिलीज किए गए हैं। जिनमें ऋतिक और दीपिका की शानदार केमिस्ट्री और रोमांस देखने को मिल रही है। वहीं इस फिल्म का थीम सॉन्ग ‘हीर आसमानी’ भी रिलीज किया गया जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि देशभक्ति से भरपूर फिल्म का यह गाना देश की सुरक्षा में लगे फाइटर पायलटों को समर्पित किया गया है।