फरीदाबाद। राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान में महाविद्यालय के राजनीति विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एन आई टी 86 विधानसभा के स्वीप अधिकारी सतेंद्र सौरोत के मार्गदर्शन में किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते
कार्यक्रम का विषय ‘वोट जैसा कुछ नहीं – वोट जरुर डालेंगे हम’ रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थीयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में राजनीतिक विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ.राजेश कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि मतदाता दिवस का आयोजन युवाओं में अपने वोटर बनवाने तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जाता है।
यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया सीएम मनोहर लाल का किया आभार व्यक्त
एक वर्ष में 7 करोड नए वोट बनवाए गए
सतेन्द्र सौरोत ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातंत्र है तथा भारत में पिछले एक वर्ष में 7 करोड नए वोट बनवाए गए जो की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने महाविद्यालय की छात्रा अफसाना को एक बिल्ला भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने के लिए तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन सहयोग देने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. सुधा और प्राध्यापक बिजेंद्र का विशेष योगदान रहा।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/