फरीदाबाद। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में सोमवार से दो दिवसीय अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ । जिसमें फरीदाबाद, पलवल एवं नूंह जिला से 14 महाविद्यालयों द्वारा 45 मॉडल प्रस्तुत किए गए । प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए सिमेंट विंग के जोंइट डायरेक्टर सचिव एवं हैड डॉ. एसके चतुर्वेदी ने कहा कि ये मॉडल नहीं विद्यार्थियों के मन की अभिलाषा है, जो मॉडल के रूप में हमारे सामने आयी है । उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में टैलेंट को उभारने के लिए प्लेटफार्म की कमी नहीं हैं । जिन विद्यार्थियों ने इतनी मेहनत से ये मॉडल प्रस्तुत किए हैं, वे इन अभिलाषाओं को केवल प्रदर्शनी तक सीमित न रखें ।
प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि का आभार व्यक्त किया तथा विभिन्न महाविद्यालयों से मॉडल लेकर पहुंचे विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि यह विज्ञान प्रदर्शनी केवल प्रदर्शनी नहीं है, यह समस्याओं के समाधान का रोडमैप है । प्रदर्शनी में विभिन्न महाविद्यालयों के केमिस्ट्री, फिजिक्स, जियोलॉजी, मनोविज्ञान, कंप्यूटर साइंस, भूगोल एवं बॉटनी विभाग से 45 मॉडल प्रस्तुत किए गए । केमिस्ट्री विभाग की छात्राओं ने माइक्रो एलगी से भविष्य के बायो ईंधन एवं बायो प्लास्टिक निर्माण का मॉडल प्रस्तुत किया । वहीं भूगोल विभाग की छात्राओं ने विभिन्न जलाशयों एवं इकोसिस्टम की समस्याओं एंव उनके समाधान पर मॉडल प्रस्तुत किए । मनोविज्ञान की छात्राओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं स्वास्थ्य देखभाल पर बेहतर मॉडल प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़े- राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
छात्राओं द्वारा माइक्रो केमिस्ट्री एवं क्वांटम टेक्निक के भविष्य में फूड सेफ्टी, सोलर एनर्जी, एलईडी एवं नेचुरल लाईट विषय क्षेत्र पर बेहतर मॉडल प्रस्तुत किए गए, जो भविष्य में इन समस्याओं के समाधान के लिए बेहतर विकल्प होंगे । प्रदर्शनी में छात्राओं को मुख्य फोकस वेस्ट मैनेजमेंट एवं पर्यावरण संरक्षण तथा बायो फ्यूल विषय पर रहा । प्रदर्शनी का समापन समारोह मंगलवार होगा जिसमें विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. रंजना अग्रवाल निदेशक सीएसआईआर होंगी । निर्णायक मंडल की भूमिका में सभी विषयों के जाने माने विशेषज्ञों, सेवानिवृत एचसीएस डा. पुष्पेंद्र सिंह चौहान, डा. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. हुकुम सिंह, डॉ. जयवीर, डॉ. तरुण, डॉ. शशि आनंद, विजय लक्ष्मी, अश्लेषा गुप्ता , रश्मी पोपली एवं एसपी सिंह, मौजूद रहे ।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/