Monday, December 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeUPसरकार को हठधर्मिता त्याग कर पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए: शिक्षक संघ

सरकार को हठधर्मिता त्याग कर पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए: शिक्षक संघ

Google News
Google News

- Advertisement -

अलीगढ़। राजकीय एवं औद्योगिक प्रदर्शनी अलीगढ़ के कृष्ण अंजलि सभागार में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अलीगढ़ द्वारा एक बृहद उत्तर प्रदेश शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन ने की । सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमारी रही। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ बहुत बड़ा संघ है । शिक्षकों की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए मै हमेशा तत्पर हूं ।

पुरानी पेंशन

शिक्षकों के मान सम्मान की रक्षा

पूर्व विधायक जगवीर किशोर जैन ने कहा कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए। सरकार को हठधर्मिता त्याग देनी चाहिए ,अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल नही करती है तो आंदोलन किया जाएगा । जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ ही ऐसा संघ है,जिसने पिछले 100 साल से आज तक शिक्षकों के मान सम्मान की रक्षा की है । पंचम वेतनमान से लेकर सारी उपलब्धियां संघर्ष के बल पर अर्जित की है । जिला मंत्री राजेंद्र अत्री ने कहा कि जिला स्तर पर शिक्षक की प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिक शिक्षक संघ ही करा रहा है । शिक्षा विद डॉ.रक्षपाल सिंह ने कहा सरकार को शिक्षा नीति में परिवर्तन करना चाहिए। इसमें बहुत खामियां हैं ।

यह भी पढ़ें : मेले में आकर्षण का केंद्र बन रहे झूले और कारपेट

शिक्षकों की प्रत्येक समस्या

एरियर भुगतान के आदेश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की प्रत्येक समस्या के हल के लिए मैं हर समय कार्यालय उपलब्ध रहता हूं मेरे द्वारा लगभग सभी समस्याओं का हल कर संघ की मांग पर प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृत कर सूची,चयन वेतनमान की स्वीकृत सूची,तथा एरियर भुगतान के आदेश की प्रति जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह को मंच पर ही सौंपी जा रही है। शिक्षकों के एक दिन के कटे वेतन एवं रोके गए वेतन को जल्दी ही बहाल कर दिया जायेगा । वित एवं लेखाधिकारी प्रशान्त कुमार ने कहा कि संघ से किए गए वायदे के अनुसार बोनस शिक्षकों के खातों में भेजा जा चुका है। एरियर भी काफी भेज दिए है तथा शेष सभी एरियर फरवरी के अंत तक भेज दिए जायेंगे ।

विचार रखे इस अवसर पर

कंपोजिट स्कूल लेखराजपुर, ककेथल एवम जुझारपुर के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सम्मेलन मे संयुक्त कर्मचारी संघ के अपर महामंत्री नरेश कुमार ,राजेश कटारा ,राधेश्याम शर्मा, कोशलेंद्र सिंह,सुधीरशर्मा,सुधीर चौहान दिनेश सिंह,हरेंद्र सिंह,अमित चौहान,नरेश चंद्रा, अशोक चौधरी,कमल सिंघलआदि ने विचार रखे इस अवसर पर उमेश वर्मा, सतेंद्र,किशन शर्मा,, मुगीसुर रहमान,मुकेश शर्मा,हरिकेश शर्मा,वीरेश,कश्मीर यादव,गोपालगुप्ता,तरुण,नीरज,निहालसिंह,शकील,नरेशचंद्र,मनोज शर्मा,मुकेश , शालिनी सोलंकी,पूनम सिंह,पूनम शर्मा, रेनू सिंह,सुनीता यादव,सुप्रीति शर्मासहित हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Pm Charan Singh:प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री (Pm Charan Singh:)नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने...

भारत और चीन उपयुक्त रास्ते पर, परंतु भरोसा जल्दबाजी

शगुन चतुर्वेदीभारत और चीन पांच साल बाद सीमा विवाद समाधान हेतु गठित विशेष प्रतिनिधिमंडल की उच्च स्तरीय वार्ता पिछले दिनों संपन्न हुई। यह 23वीं...

Mahakumbh:अवध की पेशवाई यात्रा प्रयागराज पहुंची

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में (Mahakumbh:)गंगा और यमुना के त्रिवेणी संगम के किनारे से ड्रोन द्वारा ली गई तस्वीरें 2025 के महाकुंभ मेला के...

Recent Comments