गाजियाबाद। बसपा कार्यालय राजनगर गाज़ियाबाद में महापुरुषों और संविधान निर्माता बाबा साहेब बसपा और बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता मान्यवर कांशीराम और बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती के होर्डिंग्स आग में स्वाहा कर दिए जाने पर बसपा कार्यकर्ताओं में गहरा असंतोष और रोष व्याप्त है।
बसपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए होर्डिंग लगे हुए थे जिनमें सभी महापुरुषों और सुश्री मायावती का फोटो फोटो लगा हुआ था। उन होर्डिंग्स में पूर्व जिला अध्यक्ष का फोटो लगा होना कुछ लोगों को इतना नागौर गुजर कि इसी बात से नाराज होकर बसपा के जिलाध्यक्ष के इशारे पर जिला सचिव मनोज तिलकधारी और अजय कुमार ने सभी होर्डिंग को तोड़कर आग में स्वाहा कर दिया।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने संभल में श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह को किया संबोधित
मनोज तिलकधारी जिला अध्यक्ष के सबसे खास है और अभी जिला अध्यक्ष के द्वारा उन्हें जिला सचिव बनाया गया है। किसके कहने पर होर्डिंग फटे हैं पूरा प्रकरण यह बात बाद में बसपा सुप्रीमो के सामने रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। लखनऊ में गाजियाबाद ज़िला अध्यक्ष की इस हरक़त को लेकर पार्टी के कुछ पदाधिकारी शिकायत करने लखनऊ में अपना डेरा डाले हुए है।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/