रेवाड़ी। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर के विद्यार्थियों ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेवाड़ी का भ्रमण किया। प्राचार्य मनोज कुमार के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में अध्यापिका मंजू लता व पूनम देवी की अगुवाई में विद्यार्थियों का दल रेवाड़ी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचा। ग्रुप इंस्ट्रक्टर /अप्रेंटिस प्लेसमेंट ऑफिसर प्रदीप यादव ने विद्यार्थियों का भव्य स्वागत करते हुए संस्थान में चल रहे विभिन्न व्यवसायिक कोर्सो फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रिक, इलेक्टोनिक, प्लम्बर, ब्यूटी एंड वेलनेस, कटिंग एंड टेलरिंग, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी सहित संस्थान की कार्यशाला व कक्षा कक्ष का भ्रमण करवाया और वहां की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया।
यह भी पढ़ें : कोसली रेलवे स्टेशन पर प्याऊ चलाने की मांगी इजाजत
उन्होंने बताया कि किसी भी ट्रेड में विद्यार्थी दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एडमिशन ले सकता है। उन्होंने वोकेशनल कोर्स के साथ सरकार द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं को भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि प्री वोकेशनल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न कौशलो की सामान्य जानकारी प्रदान करना है।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com