UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती (Up police constable recruitment) की परीक्षा में पिछले कुछ दिनों से पेपर लीक (Paper leak) का मामला गरमाया हुआ है युवाओं के बीच आक्रोश और परीक्षा में धाधंली को लेकर योगी (Yogi) सरकार ने लाखों अभ्यर्थियों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। पेपर लीक के दावों के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हज़ारों-लाखों युवा कड़ी मेहनत के बल पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में अपना भविष्य बनाने चले थे लेकिन पेपर लीक की खबरों की वजह से उनकी सारी मेहनत पर एक पल में पानी फिर गया। एग्जाम पेपर लीक होने की सुचना मिलते ही लाखों अभ्यर्थी योगी सरकार (Yogi Government) से परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम की मांग कर रहे थे। इस बीच मौजूदा परिस्थितयों के अनुसार और पेपर लीक के तमाम दावों को देखते हुए योगी सरकार ने लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार कराएगी 6.50 लाख टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन
क्या कहा सीएम योगी ने
अपनी मांगों को लेकर लखनऊ, झांसी समेत कई जनपदों में हजारों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने इस बात की सूचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ के माध्यम से सांझा की है। साथ ही कहा, कि परीक्षाओं की शुचिताओं से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
STF करेगी पेपर लीक की जांच
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (Up police constable recruitment) पेपर लीक मामले में भर्ती बोर्ड को अबतक लगभग डेढ़ हजार शिकायतें ऑनलाइन प्राप्त हुई हैं। इस मामले की तह तक जांच की जाएगी जिसका जिम्मा स्पेशल टास्ट फोर्स (STF) को सौंपा गया है साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। शासन द्वारा भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए गए है कि अगर किसी स्तर पर लापरवाही बरती गई है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/