Monday, February 3, 2025
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAराजनैतिक भागीदारी एवं क्रीमीलेयर को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज

राजनैतिक भागीदारी एवं क्रीमीलेयर को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज

Google News
Google News

- Advertisement -

जींद । राजनैतिक भागीदारी,ज्यूडिसियरी, क्रीमीलेयर,अधूरा आरक्षण, बैकलाॅग जैसे मुद्दों को लेकर पिछड़े वर्गों के प्रबुद्ध नागरिकों की जींद स्थित नेहरू पार्क में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा के पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश कुमार दिनोदिया ने की। बैठक का एजेण्डा लोक सम्पर्क विभाग के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने रखा। इस बैठक में पिछड़ा वर्ग के प्रबुद्ध नागरिक रविन्द्र सोनी आर्य, सतीश सरोहा,जयप्रकाश एवं भारतीय रेलवे बोर्ड की पूर्व सदस्या भगवती दहिया ने विशेष रूप से शिरकत की। हरियाणा पिछडा़ वर्ग कल्याण महासभा के पूर्व महासचिव सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि संस्था के गठन के लिए आगामी दो मार्च को दोपहर बाद 4 बजे शहीदी स्मारक पार्क जींद में पिछडे़ वर्ग के लोगों की जिला स्तरीय अहम बैठक होगी।

यह भी पढ़ें : पैंशन बढ़ौतरी की सरकार से की मांग

एकजुट होने एवं संगठन

उन्होंने पिछड़े वर्गों की भलाई एवं अधिकारों के लिए एकजुट होने एवं संगठन को मजबूत बनाने के टिप्पस दिये। पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश दिनोदिया,रविन्द्र आर्य, जयप्रकाश एवं सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि पिछड़े वर्गों विशेषकर बीसी ए को आबादी के अनुपात में विधायिका एवं न्यायपालिका में उनका हक मिलना चाहिए। उन्होंनें कहा कि हरियाणा में बीसी ए की आबादी लगभग 32 प्रतिशत है लेकिन अभी तक सरकारों व राजनैतिक दलों द्वारा आबादी के अनुपात में उनके हितों एवं अधिकारों की अनदेखी की जाती रही है। अब अति पिछड़ा वर्ग जाग चुका है और संस्था के माध्यम से अपने अधिकारों,आरक्षण एवं हितों की मांग को पुरजोर ढंग से उठाएगा।

इस बैठक में पिछड़े वर्गों के लोगों

इस बैठक में पिछड़े वर्गों के लोगों ने अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखें और सभी ने पिछड़े वर्गों के हितों एवं अधिकारों बारे एकमत से समर्थन किया। इस मौके पर ‘पिछडा़ वर्ग एकता जिन्दाबाद’, “जिसकी जितनी संख्या भारी – उतनी हो उसकी हिस्सेदारी” आदि प्रेरणादायक नारों के साथ पिछडे़ वर्गों के अधिकारों एवं हितों की आवाज बुलन्द की गई।

खबरों के लिए जुड़े रहे: https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

मां सरस्वती का ध्यान कर कल्पवासियों ने पवित्र त्रिवेणी में किया बसंत पंचमी का अमृत स्नान

*बसंत पंचमी पर्व पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान का है विशेष महत्व* *पौराणिक मान्यता है कि प्रयागराज की पवित्र त्रिवेणी में...

प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन

प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन और उनके स्वस्थ लंबे जीवन के लिए भगवान महादेव से प्रार्थना की...

Recent Comments