राजनीती में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहता है लेकिन कुछ भी बोल देना सही नहीं है नेताओं का एक गलत बयान सियासी गलियारों में हलचल मचाने के लिए काफी है ऐसा ही कुछ भाजपा नेता शोभा करंदलाजे (BJP leader Shobha Karandlaje) को लेकर सामने आ रहा है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है जिसे सुनने के बाद डीएमके (DMK) और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Cm MK Stalin) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) के खिलाफ डीएमके (DMK) ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज की है। उनके खिलाफ त्यागराजन की शिकायत के बाद मदुरै सिटी साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं, भाजपा (BJP) नेता के खिलाफ डीएमके (DMK) ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Cm MK Stalin) ने केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी की निंदा की और कहा की इस तरह की टिप्पणी करने का किसी को अधिकार नहीं है। केंद्रीय मंत्री के विवादित बयान की वजह से उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : गौशाला में कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रही थी गौतस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने कुछ दिनों पहले कहा था कि रामेश्वरम कैफे विस्फोट के पीछे तमिलनाडु के लोगों का हाथ है। जोकि 1 मार्च को बेंगलुरु में हुआ था। शोभा ने तमिलनाडु (Tamilnadu) सरकार को निशाना बनाते हुए कहा रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट (Rameshwaram Cafe Blast) के लिए जिम्मेदार हमलावर को तमिलनाडु (Tamilnadu) के कृष्णागिरि के जंगलों में आपकी (MK Stalin) नाक के नीचे’ प्रशिक्षित किया गया था। ये ‘तमिलनाडु के लोग यहां आते हैं, वहां प्रशिक्षण लेते हैं और यहां बम प्लांट करते हैं’। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शोभा को यह कहते हुए सुना जा रहा है।
शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने कहा,”आपके (सीएम स्टालिन) शासन में तमिलनाडु (Tamilnadu) का क्या हाल हो गया है? आपकी तुष्टिकरण की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्वों को दिन-रात हिंदुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले करने के लिए प्रोत्साहित किया है। बार-बार आईएसआईएस (ISIS) जैसे आतंकी संगठनों की निशानदेही वाले बम विस्फोट तब होते हैं और आप आंखें मूंद लेते हैं।
भड़के सीएम एमके स्टालिन
करंदलाजे (Karandlaje) का वीडियो देखने के बाद तमिलनाडु (Tamilnadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Cm MK Stalin) बेहद नाराज नज़र आए और उनके दावों को ‘बेबुनियाद’ करार दिया। स्टालिन ने वायरल वीडियो को रीट्वीट करते हुए कहा कि केवल एनआईए (NIA)अधिकारी या मामले से करीबी तौर पर जुड़े किसी व्यक्ति को ही कोई टिप्पणी करने का अधिकार होना चाहिए। डीएमके (DMK) ने भाजपा नेता शोभा करंदलाजे के इस भड़काऊ भाषण पर चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज की है।
भाजपा नेता ने मांगी माफ़ी
शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) के विवादित बयान के बाद तमिलनाडु (Tamilnadu) की राजनीती गरमा गई है और सोशल मीडिया पर भाजपा (BJP) नेता का विरोध कर रहे है ऐसे में करंदलाजे ने अपने बयान को वापस ले लिया है और तमिलनाडु के लोगो से माफ़ी मांगी है उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/