आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। इसमें से आपको कुछ वीडियो बेहद पसंद आते है और कुछ वीडियो ऐसे होते है जो कि आपको बिलकुल भी हजम नहीं होते है। आए दिन इंस्टाग्राम पर आप सभी को रील्स देखने को मिलते है। इस बीच एक और रील सामने आए जिसमे एक व्यक्ति मोबाइल चोरी करता दिखाई पड़ रहा है । और किसी के कानो कान में पता तक नहीं लग पाया। हालांकि यह घटना cctv के एक कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। लाखों लोगों द्वारा इस वीडियो को देखा जा चुका है और लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
इस वीडियो में एक मोबाइल की दुकान में बहुत भीड़ नजर आ रही है। तभी वहा एक लड़का ग्राहक बनकर आता है। वो जैसे तैसे जगह बना कर अंदर काउंटर तक घुस जाता है। जिसके बाद वो दुकानदार को आईफोन दिखाने के लिए बोलता है। उसे ग्राहक समझकर दुकानदार आईफोन पकड़ा देता है। लेकिन इस दौरान वह भीड़ का फायदा उठाते हुए मोबाइल को चोरी कर लेता है। इसके बाद रिकॉर्डिंग से पता लग पाता है कि कैसे उसने फ़ोन चुराया और गायब हो गया।
इस वीडियो में आपको लड़के के एक हाथ में मोबाइल दिखेगा तो वही दूसरे हाथ में आईफोन नजर आएगा। इधर शोरूम के कर्मचारियों से नजर बताते हुए वह आईफोन को अपने मोबाइल के उपर रख लेता है। इस वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे उसके दूसरे हाथ में कवर है जिसमे वो आईफोन छुपा लेते है। इसके बाद वह धीरे से भीड़ का फायदा उठाकर धीरे-धीरे कर खिसकने लगता है और दुकान से बाहर निकल जाता है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को naughtyfamily नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। इस वीडियो को अबतक लाखों बार देखा जा चुका है और लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।