Tuesday, July 9, 2024
27.9 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketTeam Indian Flight Take off: उड़ान भरने की तैयारी में प्लेन, दूबे...

Team Indian Flight Take off: उड़ान भरने की तैयारी में प्लेन, दूबे ने तस्वीर साझा कर दी जानकारी

Google News
Google News

- Advertisement -

Team Indian Flight Take off: भारतीय क्रिकेट टीम को बारबाडोस से स्वेदेश लाने गई प्लेन कुछ ही समय में उड़ान भरने वाली है। हरफनमौला शिवम दूबे ने एक तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी है। एक न्यूज एजेंसी ने भी एक विडियो साझा कर बताया है कि टीम इंडिया की प्लेन उड़ान भरने वाली है और कल सुबह दिल्ली पहुंच जाएगी। बता दें कि इससे पहले बारबाडोस में खराब मौसम के कारण भारतीय क्रिकेट टीम की वापसी में देरी हो रही थी। भारतीय टीम को रविवार को ही भारत के लिए रवाना होना था। लेकिन तूफान बेरिल के कारण टीम को रुकना पड़ा। इसके बाद जानकारी दी गई की बुधवार को चाटर्ड प्लेन से टीम इंडिया घर लौटेगी। अब जानकारी मिली है कि प्लेन पहुंच चुकी है और खिलाड़ियों के साथ भारत के लिए उड़ान भरने वाली है। खिलाड़ियों के गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।

Team Indian Departure: टीम इंडिया को लेने पहुंच रही चार्टर फ्लाइट

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि टीम इंडिया (Team Indian Flight Take off) को लेने गई चार्टर प्लेन अपने तय सयम तक बारबाडोस नहीं पहुंची थी। एयर इंडिया की एक विशेष चार्टर प्लेन जिसका नाम AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) है, भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवारों और कुछ बोर्ड अधिकारियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए गई है। खास बात यह है कि इस प्लेन में उन मीडिया पर्सन्स को भी लाया जा रहा है, जो बारबाडो में फंसे है। इसकी जानकारी एक चैनल के खेल पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

कब तक भारत पहुंचेगी टीम इंडिया

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया था। इसके साथ ही भारतीय टीम विश्व चैंपियन बनी थी। बताया जा रहा था कि एयर इंडिया की चार्टर प्लेन दो जुलाई को अमेरिका के न्यू जर्सी (Team Indian Flight Take off) से चली थी। हालांकि, उसके बारबाडोस पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई थी। इस प्लेन को स्थानीय समयानुसार देर रात डेढ़ बजे बारबाडोस में लैंड होना था। लेकिन, अब दूबे ने तस्वीर साझा कर दिखाया कि खिलाड़ी प्लेन में बैठ चुके हैं। बारबाडोस से दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा। विश्व चैंपियन टीम इंडिया गुरुवार को दिल्ली उतरेगी।

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सम्मानित

बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने मंगलवार को अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया। इससे पहले भारतीय टीम को दो जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे के आसपास रवाना (Team Indian Flight Take off) होना था। बुधवार को शाम 7.45 बजे (भारतीय समयानुसार) पहुंचना था। खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाना तय है, लेकिन उसका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सिर्फ पौधरोपण से ही नहीं बनेगी बात, पौध रक्षा का भी लें संकल्प

इन दिनों पूरे देश में ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान की धूम मची हुई है। हर समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी, स्वयंसेवी संस्थाएं, भाजपा और उसके...

MP New Cabinet: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार, कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत बने मंत्री

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में एक समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में रामनिवास रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Worli Car Accident: मुंबई बीएमडब्ल्यू हादसे में फरार कार चालक के खिलाफ एलओसी जारी, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बनाई टीम

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी कार और बगल वाली सीट पर बैठे ड्राइवर राजऋषि बिदावत को बांद्रा इलाके में कला नगर के पास छोड़कर फरार हो गया।

Recent Comments