Team India Returns: टी20 विश्व कप जीतक भारतीय क्रिकेट टीम आज सुबह दिल्ली पहुंची। लगातार बूंदाबादी के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सैकड़ों की संख्या में प्रशंसक प्रशंसक पहुंचे थे। इसके बाद टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में विश्व विजेता टीम को प्रधानमंत्री के साथ जीत का जश्न मनाते देखा जा सकता है। इस दौरान पीएम ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ विश्व कप ट्रॉफी के साथ पोज भी दिया।
Team India : प्रशंसकों ने किया जबरदस्त स्वागत
बता दें कि पिछले शनिवार को टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया था। 2011 में जीते पिछले विश्व कप का जिक्र करते हुए एक प्रशंसक ने कहा कि हम पिछले 13 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे। टीम ने विश्व कप जीतकर हमें गौरवांवित किया है उन्होंने दावा किया कि वह सुबह करीब साढ़े चार बजे से हवाई अड्डे पर मौजूद हैं।
तूफान बेरिल के कारण फंसी थी Team India
तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में ‘शटडाउन’ के कारण भारतीय टीम (Team India) खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पाई थी। खिलाड़ी अपने होटल में ही रुके थे जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने वापसी के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया। एअर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 विश्व कप’ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबाडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद बृहस्पतिवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचा।
13 साल बात जीते टी20 विश्व कप
शनिवार को भारत (Team India) ने अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीता। साथ ही आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म किया। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में जीता था जब उसने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने इसके पहले विश्व कप खिताब 1983 (एकदिवसीय), 2007 (टी20) और 2011 (एकदिवसीय) में जीते थे।
MCA के सचिव ने दी विजय जुलूस की तैयारियों पर जानकारी
मुंबई में टीम इंडिया (Team India) के विजय जुलूस की तैयारियों पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नाइक ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एमसीए ने जनता के लिए तैयारियां की हैं। मुंबई पुलिस और बीसीसीआई के मार्गदर्शन में हम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जनता को निशुल्क प्रवेश देने जा रहे हैं…कल मुंबई पुलिस के साथ हमारी बैठक हुई। एमसीए ने अधिकतम पुलिस बल रखा है। यह एमसीए और देश के लिए गर्व का क्षण है और हम आज भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।