Saturday, February 22, 2025
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeGujaratRahul Gandhi: गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा...

Rahul Gandhi: गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा उन्होंने हमारा कार्यालय तोड़ा हम सरकार तोड़ेंगे

Google News
Google News

- Advertisement -

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात दौरे पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। वह शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने आज राजकोट गेम जोन अग्निकांड के पीड़ितों से भी मुलाकात की। अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ में उन्होंने गुजरात में कांग्रेस की खामियों पर भी बात की।

Rahul Gandhi: हमें जोरदार लड़ाई लड़नी होगी

New Delhi: Leader of Opposition Rahul Gandhi speaks in the Lok Sabha during ongoing Parliament session, in New Delhi, Friday, June 28, 2024. (PTI Photo)

कांग्रेस सांसद (Rahul Gandhi) ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने हमारा कार्यालय तोड़ा है। उसी तरह हम उनकी सरकार तोड़ने जा रहे हैं। यहां दो तरह के घोड़े हैं। एक का इस्तेमाल दौड़ के लिए और दूसरे का इस्तेमाल शादी के लिए किया जाता है। कांग्रेस रेस के घोड़े को शादी में और शादी के घोड़े को रेस में लगा देती है। पिछले चुनावों में हमनें भाजपा के खिलाफ ठीक से चुनाव नहीं लड़ा। 2017 में हमने तीन महीनों के लिए काम किया था जिसके परिणाम बेहतर आए थे। अब हमारे पास तीन साल है। हम फिनिशिंग लाइन को पीछे छोड़ देंगे। आप 30 साल बाद गुजरात में जीतने वाले हैं। मैं और मेरी बहन आपके साथ खड़े हैं।

अदाणी-अंबानी दिख गए लेकिन गरीब नहीं दिखा

राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी। शुरुआत आडवाणी जी ने की थ। उन्होंने रथयात्रा निकाली थी। कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी। मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अदाणी-अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा। संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति इसी पर की। चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। लेकिन इंडी गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ?

‘अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे’

New Delhi, Jun 28 (ANI): Congress MP Rahul Gandhi speaks to the media at the Parliament during the 5th day of the 18th Lok Sabha session, in New Delhi on Friday. Party MPs Jairam Ramesh, KC Venugopal and K Suresh also seen. (ANI Photo/Rahul Singh)

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं। मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी जमीन ली गई, कई दुकानें-घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया। अयोध्या में बड़ा एयरपोर्ट बना। उसमें अयोध्या के किसानों की जमीन गई। इसमें किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला। अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे।

बजरंग दल ने किया विरोध

राहुल गांधी के अहमदाबाद दौरे को लेकर बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। वे कांग्रेस सांसद के लोकसभा में हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान से नाराज हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments