“पौधे लगाओ जीवन बचाओ” इस स्लोगन के साथ आरोहण ट्रस्ट की चेयरपर्सन नेहा गर्ग व उनकी टीम द्वारा आज टाउन पार्क सैक्टर 12 के सामने निशुल्क फलदार पौधे वितरित किए गए। महिलाओं की इस सोच की सभी न केवल सराहना की बल्कि इसे और अधिक तेज करने का आग्रह भी किया। इस मुहिम मे दीप्ति छाबरा, आयुषा गोयल, शिल्पी शर्मा, प्रियंका छाबरा अपना पूरा सहयोग दिया l आज जितने भी पौधे दिए हैं सारे फलदार वृक्ष थे हजारों पौधे बांटे गए है l
सेक्टर-12 टाऊन पार्क के सामने आरोहण ट्रस्ट के तत्वावधान में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण प्रेमियों ने यहाँ आकर अपनी पसंद के पौधे ग्रहण किए। इस मौक़े पर कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आरोहण ट्रस्ट की अध्यक्ष नेहा गर्ग व उनकी टीम का साधुवाद किया।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/